Jodhpur News: ऑपरेशन `फायरवॉल` के तहत फलोदी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ऑनलाईन फ्रॉड मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार
Jodhpur News: फलोदी पुलिस व जिला डीएसटी टीम ने ऑनलाइन गेमिंग ऑफ रोड का बड़ा खुलासा करते हुए यूपी-बिहार के पांच लोगों को फलोदी के केशव नगर क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Jodhpur News: फलोदी पुलिस व जिला डीएसटी टीम ने ऑनलाइन गेमिंग ऑफ रोड का बड़ा खुलासा करते हुए यूपी-बिहार के पांच लोगों को फलोदी के केशव नगर क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फायरवॉल के तहत दिनांक 09-10 अक्टूबर की रात्रि में थाना फलोदी व जिला स्पेशल टीम फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये फलोदी शहर में स्थित एक मकान पर दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग ऐप्प लॉट्स के माध्यम से फ्रॉड करने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
उन्होंने आगे कहा कि युवकों के कब्जे से 25 मोबाईल फोन, 5 लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 24 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 29 बैंक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोटबुक, 1 मोटरसाइकिल व कुल 33 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किये गये हैं. युवकों के पास में मिले लेनदेन के विवरण के अनुसार विभिन्न बैंकों के 60 खातों को फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है.
इनमें फ्रॉड के करोड़ों रूपये के लेनदेन होने का अनुमान है। आरोपीयों की डायरियों में एक करोड़ से अधिक का हिसाब है. ये शातिर युवक विभिन्न खाता धारकों के बैंक अकाउंट हायर कर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार सभी आरोपी यूपी बिहार के रहनेवाली है, जिनमें एक हरिशंकर यादव थाना मही, जिला देवरिया, उतरप्रदेश, दूसरा बलि प्रजापति निवासी पाली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, उतरप्रदेश, तीसरा दीपेन्द्र निवासी पलिया बाबू पोस्ट गड़ौना जिला देवरिया, उतरप्रदेश, चौथा- रोबिनराज निवासी मिहिरगंज थाना उच्चकागांव जिला गोपालगंज बिहार और पांचवा- विशाल कुमार पटेल निवासी मोती छापर मेरवा थाना मेरवा, जिला सिवान का रहने वाला है.