जोधपुर: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे अवैध हथियारो की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देशानुसार जिले के सभी थानाधिकारियों व वृताधिकारियों को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार तस्करों को धरपक्कड के निर्देश दिये गये थे. जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी को इस अभियान के प्रभावी तौर पर निर्देशित किए जाने के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अरुण माच्या के सुपरविजन मे रामकरण सिंह मलिंडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन कार्रवाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- रिटायर्ड फौजी को नंगा करके पार्षद समेत इन सबने की थी मारपीट, प्रदर्शनकारियों ने कहा अब झुंझुनूं की बारी!
फलोदी को खीचन के बीच रेलवे फाटक के पास गावरिया बस्ती की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोपी अशोक पर धारा 3/25 आर्मस एक्ट के तहत प्रकऱण दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी अशोक से अवैध हथियार नेटवर्क के बारे मे पुलिस द्वारा गहनता से पुछताछ की जा रही है. अवैध हथियार के साथ आरोपी की गिरफ्तारी करने व सूचनाएं एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी राकेश ख्यालिया, ओमाराम हैड कानि, गोरधनराम, विजय, भवंरलाल की विशेष भूमिका के चलते उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.


रिपोर्टर- अरुण हर्ष