Jodhpur: पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, आमजन से की समझाइश
कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके बाद अब 1 जनवरी से मास्क की अनिवार्यता के साथ ही जोधपुर (Jodhpur News) में पुलिस भी सख्त हो गई है.
Jodhpur: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके बाद अब 1 जनवरी से मास्क की अनिवार्यता के साथ ही जोधपुर (Jodhpur News) में पुलिस भी सख्त हो गई है. पुलिस (Jodhpur Police) ने बिना मास्क सड़को पर घूमने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - बीती रात को असामाजिक तत्वों की करतूत, घरों के आगे खड़ी करीब 5 बाइकों को किया आग के हवाले
आज जोधपुर के पावटा चौराहा पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला किया. इस दौरान लोग पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भागते हुए नजर आए. वहीं कई लोग बहाने बनाते भी नजर आए है.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में Doctors पर पुलिस कार्रवाई का विरोध, Jodhpur रेजिडेंट्स ने जताया आक्रोश
पुलिस की सख्ती से लोगों में डर देखने को मिल रहा है. हालांकि पुलिस ने चालान काटे तो लोगों से समझाइश कर सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत भी दी है. पुलिस अधिकारी निरीक्षक गुरवीर सिंह (Gurveer Singh) ने आमजन से गाइडलाइन की पालना की अपील की है जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. निरीक्षक गुरवीर सिंह ने बताया कि आमजन को जागरूक होने की जरूरत है और अगर लोग पालना नहीं करते है तो फिर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.
Reporter: Bhawani bhati