Jodhpur City: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के दौरान जून में पकड़े गए बिना टिकट और अनियमित यात्रा के 20 हजार से भी अधिक मामलों से 94 लाख रुपये का राजस्व वसूल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर चलाए जा रहे सघन टिकट जांच अभियान के तहत मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 18 हजार 78 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा और उनसे 37 लाख 68 हजार 550 रुपए किराया और 45 लाख 44 हजार 925 रुपए जुर्माना सहित 83 लाख 13 हजार 475 रुपये का रेल राजस्व वसूल किया.


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम के नेतृत्व में चलाए जा रहे टिकट जांच अभियान के दौरान निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी के टिकट पर यात्रा करते पाए गए 1791 यात्रियों से 8 लाख 93 हजार 600 रुपये की वसूली की गई जिसमें 4 लाख 57 हजार 615 रुपये अतिरिक्त किराया सम्मिलित हुआ. 


ट्रेनों में धूम्रपान करते पाए गए 32 यात्रियों से 63 सौ रुपये वसूले गए.  बिना बुक और निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान लेकर यात्रा कर रहे 17 यात्रियों से 3 हजार 660 रुपये वसूले गए. स्टेशनों और ट्रेनों में 685 यात्री गंदगी फैलाते भी पकड़े गए और उनसे भी  92 हजार 150 रुपये का राजस्व वसूल किया गया है.


Reporter: Arun Harsh


यह भी पढ़े- Jodhpur News: स्टेशन पर पॉलीथिन के प्रयोग से मजिस्ट्रेट हुए नाराज, दिखाई सख्ती


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें