Rajasthan News: जोधपुर के देवनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा साथी गंभीर घायल हो गया. इसका मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद परिजन और समाज के लोगों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. देर रात परिजन और समाज के लोग देव नगर थाने के बाहर इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पूरी घटना सीसी फुटेज कैमरे में हुई कैद 
जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई रविवार की देर रात देवनगर थाना क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर अमन अंसारी और उसके साथी उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान एक कार चालक ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर घायल हो गया, जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया. परिजनों और समाज के लोगों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस ने वाहन चालक की मेडिकल रिपोर्ट नहीं करवाई, जबकि वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था. उन्होंने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को भी थाना अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी. 



पुलिस हिरासत में कार चालक 
वहीं, थानाधिकारी भूटाराम का कहना था कि रात 12 बजे के करीब हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. एक्सीडेंट करने वाले की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. हादसे के बाद कार चालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसलिए इलाज के लिए एम्स भिजवाया गया था, जहां पुलिस की निगरानी में इलाज करवा कर अब उसे हिरासत में लिया गया है. मेडिकल जांच में आरोपी के शराब पिए होने की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. 



ये भी पढ़ें- उदयपुर का सिगरेट कांड...पहले बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर पिता का काट डाला हाथ