Jodhpur: रक्षा बंधन के अवसर पर राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने आज जोधपुर के जोधाणा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन दिया. जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की टीम द्वारा महामंदिर स्थित जोधाणा वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ राखी का त्यौहार मनाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी सोसाइटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व  में जोधाणा वृद्धाश्रम में आयोजित इस रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत अपने परिवारों से अलग रह रहे बुजुर्गों को सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने राखी बांधी. 


यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई


सत्यमेव सिटीजन सोसायटी की ओर से पहल करते हुए रक्षा बंधन का पर्व उन भाई और बहनों के साथ मनाया, जिनके अपने उनको खुद के स्वार्थ के चलते इन्हें यहां छोड़कर चले गए. ऐसे ही बुजुर्ग माता-पिता के चेहरे पर खुशी लाने के लिए जोधपुर के जोधाणा वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. जहां पर सोसायटी से जुडी बहनों ने जहां बुजुर्गों की कलाई पर राखी बाधंकर उनका मुंह मीठा करवाया, जिससे बुजुर्गों के चेहरे पर जो खुशी थी वह देखते ही बन रही थी. 


राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ के आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. अतिथियों ने भी इस अवसर पर सत्यमेव जयते परिवार के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर बुजुर्गों को अपने हाथ से भोजन करवाया.


Reporter: Bhawani Bhati 


जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


कोरोना के दौरान पति-पत्नी बने थे 'संकटमोचक', अमृत महोत्सव के लिए किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग


जयपुर में बच्चा चोरी के बाद, अब दिनदहाड़े SDM के पीए के नाती को चुराने की कोशिश


Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी