Shergarh: राजस्थान के जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड मुख्यालय जो जोधपुर से मात्र 100 किलोमीटर दूरी पर है. जोधपुर और शेरगढ़ के बीच में निजी बसों का एक जाल-सा बना हुआ है और बस ऑपरेटर मनमर्जी से ठूंस-ठूंस कर सवारियां भरते हैं और मनचाहा किराया वसूल करते हैं क्योंकि राजनैतिक दखल अंदाजी के साथ ही पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण जोधपुर और शेरगढ़ के बीच में मात्र दो बसें संचालित हो रही है. जबकि एक वक्त था कि जोधपुर और शेरगढ़ के बीच में 14 पथ परिवहन निगम की रोड़वेज चलती थी लेकिन आज मात्र दो बस ही चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - शेरगढ़ में मेगा स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, मिला फ्री उपचार


हाल ही में जोधपुर डिपो ने बाड़मेर शिव तक बस सेवा शुरू की थी लेकिन निजी बस संचालको ने रोड़वेज के आगे-आगे एक बस शिव तक लगा दी जिससे लोग रोड़वेज बस में कम बैठे और रोड़वेज फेल हो जाए और उनका मिशन भी कामयाब हो गया क्योंकि अब बस को बंद कर दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को ज्ञापन सौंपकर निजी बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई हैं. 


यह भी पढ़ें - फलोदी में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत


ग्रामीणों के अनुसार निजी बस संचालक जहां भी रोड़वेज की बस होती है उसके आगे-आगे बस लगा देते हैं और रोड़वेज को फेल करने का षड्यंत्र रचते हैं जिसमें अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत की भी स्पष्ट बू रही है. निजी बसें जोधपुर से शेरगढ़ तक का डेढ़ सौ रूपए वसूल करते हैं, वहीं रोड़वेज बसे मात्र 85 रूपये में जोधपुर तक ले जाती है और महिलाओं और सीनियर सिटीजन के साथ यात्रियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है. वहीं दूसरी तरफ निजी बसे ठूंस-ठूंस कर सवारियां भर रहे हैं जिन्हें पता है कि हमारी बसों के सिवाय रोड़वेज की बसें है नहीं मजबूरन यात्रियों को इन्हीं बसों में यात्रा करनी पड़ेगी, वह अपनी मनमानी से डेड सौ रूपए तक वसूल करते हैं और ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि शेरगढ़ रोड़वेज बसे संचालित की जाए.


Report: Arun Harsh