फलोदी में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1161636

फलोदी में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

ब्रिजा कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

फलोदी में भीषण सड़क हादसा

Shergarh: शेरगढ़ थाना क्षेत्र के फलौदी रोड फाटा के पास धीरपुरा गांव सरहद में एक ब्रिजा कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दोनों मृतकों के शव एंबुलेंस द्वारा बालेसर सीएचसी लाया गया. 

यह भी पढ़ें- शेरगढ़ में पानी को तरस रहे दर्जनों गांव, दर-दर भटक रही महिलाएं

जहां दोनों के शव मोर्चरी में रखवा गए और एक मृतक की पहचान देडा गांव निवासी जगाराम उर्फ जगदीश पुत्र खियाराम नाई उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है और दूसरे की पहचान जोधपुर में महा मंदिर क्षेत्र में धारी वालों का वास निवासी मान सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई.

दोनों मृतकों के परिजन बालेसर अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं इस घटना में कार चालक जैसलमेर जिला निवासी अभय सिंह 65 वर्ष और उनकी पत्नी सुगन कंवर के भी चोटे लगने से दोनों घायलों को बालेसर अस्पताल में उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.

Reporter: Arun Harsh

Trending news