Jodhpur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री की खरी-खरी, कहा- पाताल में छुपे भ्रष्टाचारी के भी खिलाफ होगी कार्रवाई
Rajasthan News: जोधपुर में बुधवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को जोधपुर में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करना है.
Jodhpur News: भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से उनके सभी मंत्री और नेता एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार शाम जोधपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, इसलिए प्रदेश में कोई भी भष्ट्राचारी नहीं बचेगा. सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्होंने बुधवार को आयोजित होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम पर भी बात की.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में भी तैयारी
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम के विषय में कहा कि शहर के सभी नए-पुराने भाजपा परिवार के सदस्यों का स्नेह मिलन कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया है. भाजपा की प्रचंड विजय में कार्यकर्ताओं का किया गया परिश्रम और भागीरथी पुरुषार्थ ही उसका आधार बना है. शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव के बाद सामूहिक पारिवारिक मिलन और देश में इस सहस्त्राब्दी की सबसे बड़ी घटना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का वापस अपने घर में प्रवेश, उसको लेकर जो शहर में तैयारी की जानी है, उन सब के लिए सामूहिक रूप से बातचीत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है. शेखावत ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की जोधपुर में जो हमें तैयारी करनी है, उसके विषय में भी चर्चा करेंगे.
भ्रष्टाचारी पाताल में छुपे होंगे, तो भी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे
इस दौरान उन्होंने दो टूक कहा कि जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त होगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसलिए हर गलत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी. शेखावत ने स्पष्ट कहा कि जिसने गलत नहीं किया है उसको डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जिन लोगों ने गलत किया है, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, वो पाताल में भी छुपे होंगे, तो भी उनको निकालकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बारां जिले को मिला केंद्र सरकार से 16 सड़कों के निर्माण की मंजूरी