नवजात को पालने में छोड़ निकली कलयुगी मां, बाल कल्याण समिति को दी जानकारी
जोधपुर (Jodhpur News) में कलयुगी मां द्वारा अपने ही नवजात को पावटा अस्पताल पालना गृह में छोड़ने मामला सामने आया है.
Jodhpur : राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur News) में कलयुगी मां द्वारा अपने ही नवजात को पावटा अस्पताल पालना गृह में छोड़ने मामला सामने आया है. चिकित्सकों की माने तो जन्म से मात्र 2 से 4 घंटे बाद ही परिजन नवजात को छोड़कर चले गए. अस्पताल में लगे पालने से नवजात बच्ची (Newborn) के रोने की आवाज आने पर चिकित्सकों ने उसे लेकर अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती किया.
यह भी पढ़ें : गजब संयोग! शिक्षा मंत्री Dotasra की बहू के भाई-बहन के RPSC इंटरव्यू में आए बराबर नंबर
फिलहाल चिकित्सकों ने नवजात की जांच के बाद इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी. फिलहाल नवजात का स्वास्थय सामान्य बताया जा रहा है. अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि देर रात करीब 2 बजे अज्ञात व्यक्ति ने इस मासूम को अस्पताल के पालने में छोड़ दिया, जब नवजात के रोने की आवाज आई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी.
फिलहाल अस्पताल प्रशासन नवजात को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने की प्रक्रिया में जुटी है. दरअसल कोई मासूम को लावारिस हालत में मरने के लिए नहीं छोड़े इसके लिए सरकार द्वारा ऐसे पालना गृह बनाए गए थे.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में Congress सरकार पर Sachin Pilot का सियासी तंज, सरकार बना तो लेते हैं लेकिन रिपीट नहीं होती