Karwa chauth 2022 : जानिए करवा चौथ पर राजस्थान में निकलेगा चांद या छाए रहेंगे बादल, कितने बजे निकलेगा चांद
Karwa Chauth Weather Update : राजस्थान में करवा चौथ पर मौसम कैसा रहेगा. करवा चौथ पर राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर में क्या चांद दिखेगा या नहीं. राजस्थान के अलावा दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा करवा चौथ का शाम मौसम.
Rajasthan Weather on Karwa chauth 2022 : करवा चौथ पर राजस्थान में चांद कितने बजे निकलेगा. जयपुर से लेकर जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, कोटा और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में लाखों की संख्या में लोग करवा चौथ पर चांद के निकलने के समय का इंतजार कर रहे है. इसी बीच दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश का मौसम होने से सवाल ये है कि राजस्थान में करवा चौथ की शाम मौसम कैसा रहेगा.
अभी कैसा है राजस्थान का मौसम
11 अक्टूबर मंगलवार के दिन जयपुर मौसम केंद्र की ओर से कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. जयपुर,अलवर, भरतपुर, दौसा,करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था. लेकिन 12 अक्टूबर से मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में जहां पहले बारिश की संभावना थी. वहां का मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्टूबर से पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी राजस्थान में आसमान साफ होने तथा दिन के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में यूपी के इन जिलों में बारिश का मौसम होने से यूपी से सटे राजस्थान के कुछ जिलों में भी आसमान पर असर पड़ सकता है. हो सकता है कुछ जिलों में बादल चांद को अपनी आगोश में ले लें.
राजस्थान में करवा चौथ पर दिखेगा चांद
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 13 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. जिससे अलवर, जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, उदयपुर, अजमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं समेत तमाम जिलों में करवा चौथ के दिन आसमान खुला रहेगा. और चांद नजर आने की संभावना है. 12 अक्टूबर यानि करवा चौथ से एक दिन पहले मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है. उसके मुताबिक अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर में रहेंगे हल्के बादल
मौसम विभाग के मुताबिक करवा चौथ की शाम दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR ) में हल्के बादल छाए रहेंगे. जिससे व्रत रखने वाली औरतों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. या फिर लंबा इंतजार भी करना पड़ सकता है. हालांकि उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.
यह भी पढ़ेंः
प्रेग्नेंट महिला इस तरह रखें करवा चौथ का व्रत, आपके बेबी पर नहीं आएगी कोई आंच
इस राज्य में विधवा भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, रात में चांद के बाद करती हैं पति का दीदार
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए
इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी