Lohawat: एनएच 125 पर ट्रक और लोडिंग टैक्सी में हुई भीषण टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर खियासरिया गांव के पास बावकान तालाब से आगे एक ट्रक और लोडिंग टैक्सी की शुक्रवार मध्य रात को भीषण भिड़ंत हो गई.
Lohawat: क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर खियासरिया गांव के पास बावकान तालाब से आगे एक ट्रक और लोडिंग टैक्सी की शुक्रवार मध्य रात को भीषण भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडिंग टैक्सी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में टैक्सी चालक की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक जनें की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई, जबकि घायल दो जनों को जोधपुर रेफर किया गया है.
सेतरावा चौकी प्रभारी गोरधनराम विश्नोई ने बताया कि नेशनल हाईवे 125 पर खियासरिया के पास बावकान तालाब से देचू की ओर जा रही लोडिंग टैक्सी और सामने से आ रहे एक ट्रक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें टैक्सी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. टैक्सी चालक मुस्तखीन पुत्र अजीज शाह निवासी निकुम्ब जिला चितौड़गढ़ की मौके पर मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के महाकुंभ भादवा मेले का कल से आगाज, सुबह चार बजे पंचामृत से होगा अभिषेक, सुरक्षा जाब्ता तैनात
वहीं टैक्सी सवार करनसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी बासनी सोपा पीएस राजीव गांधी जोधपुर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. ट्रक चालक और टैक्सी सवार आईदानसिंह पुत्र देवीसिंह निवासी बासनी सोपा पीएस राजीव गांधी जोधपुर को एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. टैक्सी के परखच्चे उड़े गए और काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका.
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार हुई की टैक्सी का पिछला हिस्सा अलग हो गया. सेतरावा चौकी प्रभारी गोरधनराम मय पुलिस दल और ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद टैक्सी चालक का शव और दोनों गंभीर घायलों को बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी.
Reporter: Arun Harsh
जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Ganesh Chaturthi 2022 : राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां रोजाना प्रसाद के कटोरे में मिलता था सोना
Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS अफसरों का तबादला, एक RAS एपीओ
जानिए क्यों पैपराजी पर भड़की कॉमेडियन भारती सिंह, बोली- मेरा बेटा सबसे बदला लेगा