Jodhpur News: राजस्थान हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष्य में रविवार की सुबह मुख्य न्यायाधीश मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में “रन फोर लीगल एड” स्मॉल डिस्टेंस मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन का आयोजन हाईकोर्ट परिसर, झालामंड से शुरू होकर शताब्दी सर्कल, झालामंड सर्कल से राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी तक किया गया. मैराथन का आग़ाज मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव ने बैलून उड़ाकर व हरि झंडी दिखाकर किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम जनता तक विधिक सेवा
मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव ने कहा कि रन फोर लीगल एड के आयोजन का उद्देश्य यह है कि ग़रीब वर्ग किसी भी आर्थिक व सामाजिक वजह से न्याय से वंचित ना रहे. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से ये संदेश देना चाहते है की आम जनता तक विधिक सेवा पहुँचने के लिये हम सभी प्रतिबद्ध व संकल्पित है. हम समाज के हर व्यक्ति तक विधिक जागरूकता पहुँचने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि दिव्यांगजन तक भी विधिक संबंधी सभी जानकारिया व सुविधाये उपलब्ध करवाने के लिए भी हम पूर्ण रूप से प्रयासरत है. 



यह रहें उपस्थित 
इस अवसर पर न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी, न्यायाधीश दिनेश मेहता, न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास, न्यायाधीश अरुण मोंगा, न्यायाधीश फरजंद अली, न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश डॉ नुपुर भाटी, न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित, हाईकोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारी सहित राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य न्यायिक अकादमी के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, लॉयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद पुरोहित, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्ना राम ठोलिया, वरिष्ठ अधिवक्ता व समस्त अधिवक्तागण उपस्थित थे.


यह हैं विजेता 
 इस दौरान डॉ. रक्षा व्यास द्वारा सीपीआर का लाइव प्रशिक्षण देकर सभी को जागरूक किया गया. मैराथन के विजेता प्रथम अमन बिश्नोई, द्वितीय अभिमन्यु प्रशांत भारद्वाज, तृतीय नत्थूराम रहे.




यह भी पढ़ें: गोनदी गांव में वन्यजीव ने गाय को बनाया शिकार,दगशत में ग्रामीण