Kota News: राजस्थान के इटावा क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीव के आने के बाद लोगों मे डर व भय बना हुआ है. गत दिनों झाड़ोल में लेपर्ड का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
Trending Photos
Kota News: राजस्थान के इटावा क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीव के आने के बाद लोगों मे डर व भय बना हुआ है. गत दिनों झाड़ोल में लेपर्ड का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. उसके बाद वन विभाग की टीमें तलाश में जुटी हुई है. रविवार को सुबह के समय गोनन्दी गांव के सरकारी स्कूल के पीछे सरसो के खेत मे वन्यजीव ने गाय का शिकार किया.
टीम मौके पर पहुंची शिकार स्थल का जायजा लिया
जब सुबह ग्रामीण लटूर लाल बैरवा जब खेत पर जा रहा था तो उसने गाय को मृत देखा व सरसो की फसल टूटी हुई देखी. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद वन विभाग की दी. सहायक वनपाल विनोद मीना के साथ टीम मौके पर पहुंची और शिकार स्थल का जायजा लिया,लेकिन जगह सुखी होने के चलते पगमार्क नही मिले. मृत गाय के जो निशान मिले है उससे एक्सपर्ट से जानकारी ली जा रही है. वहीं वन विभाग ने ट्रेकिंग शुरू कर दी है.
#Kota #इटावा: वन्य जीव ने गाय का किया शिकार
गुमानपुरा स्कूल के पीछे सरसों के खेत मे किया शिकार, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, घटनास्थल का लिया जायजा वन्यजीव के पगमार्क के निशान की जा रही है तलाश, गत दिनों झाड़ोल के पास लेपर्ड का वीडियो हुआ था वायरल,…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 11, 2024
वन्यजीव ने शिकार किया
तथा ग्रामीणों से खेतों में आते जाते समय सतर्कता बरतने का आग्रह किया है. जिस स्थान पर वन्यजीव ने शिकार किया है. वहा काफी फसल टूटी हुई है इससे लगता है किसी बड़े वन्यजीव ने शिकार किया है. हालांकि अभी वन्यजीव किस प्रकार का है इसकी पुष्टि नही हुई है.
यह भी पढ़ें:पानी भरे नाले में गिरी ढाई साल की मासूम,पड़ोसी ने बचाई जान