नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी को ओसियां पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
ओसियां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी को ओसियां पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
जोधपुर: ओसियां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी को ओसियां पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना ओसियां में की टीम द्वारा नाबालिग साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना ओसियां में 13 जून को ही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था जिस पर पुलिस ने धारा 376 (एबी), 384 भादस. 5(एम)/6 पोस्को एक्ट में दर्ज बलात्कार व पोस्को एक्ट के प्रकरण की घटना को गम्भीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी अरूण कुमार माचिया व वृताधिकारी वृत भोपालगढ सुर्दशन पालीवाल को घटना के मुलजिमान को शीघ्र दस्तयाब कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे जिस पर ओसियां थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई तथा जिसमें टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी व सीसीटीवी के आधार पर प्रकरण में अभियुक्त पृथ्वीराम उर्फ पिरतुराम पुत्र समदरराम जाति नट उम्र 32 साल निवासी बैठवासिया थाना ओसियां को 24 घण्टे में गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त प्रकरण प्रकरण में अभियुक्त को गिरप्तार करने के लिये थानाधिकारी ओसियां सुरेश चौधरी, तकनिकी सहायक हैड कानिस्टेबल हरीराम, रामप्रकाश छाबा, कानि. विक्रमंसिंह, भीरमराम, धनाराम, कानि सुनिल ज्याणी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है.