इंदौर में अरशद ने हरीश बनकर किया दुष्कर्म, भाई के साथ मिलकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2567462

इंदौर में अरशद ने हरीश बनकर किया दुष्कर्म, भाई के साथ मिलकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

mp news-इंदौर में 24 साल की युवती के साथ दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की और दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने अपने भाई से भी दुष्कर्म कराया. 

इंदौर में अरशद ने हरीश बनकर किया दुष्कर्म, भाई के साथ मिलकर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के इंदौर में लव जिहाद का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. चंदन नगर इलाके की रहने वाले युवती के साथ रेप, अन-नेचुरल सेक्स, धर्म परिवर्तन और धमकाने का दबाव बनाया गया. पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

आरोपी ने युवती से नाम बदलकर दोस्ती की और शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया और मारपीट की. 

क्या है मामला 

चंदन नगर में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. युवती की शिकायत पर हरीश ठाकुर उर्फ अरशद पठान और उसके भाई साबिर पर रेप और धर्म परिवर्तन के मामले में केस दर्ज किया है. आरोपियों के पिता कादिर और परिवार की तीन महिलाओं को धमकाने और मारपीट के मामले में आरोपी बनाया है. 

ऑटो ड्राइवर है आरोपी

पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ फेरी लगाकर सामान बेचती है, आरोपी हरीश उर्फ अरशद ऑटो ड्राइवर है. करीब 6 महीने पहले ऑटो रिक्शा से जाने के दौरान उससे संपर्क हुआ था. आरोपी ने उस समय अपना नाम हरीश बताया. इसके बाद वह रोज लाने ले जाने का काम करने लगा. उसने युवती को बताया कि वह अनाथ है, एक दिन हरीश ने मां से कहा कि आपकी बेटी मुझे पसंद है. उससे शादी करना चाहता हूं, परिवार ने हां की तो आरोपी अगस्त में घर पर मिलने आया. तब उसने दुष्कर्म किया. 

धार्मिक स्थलों पर गया

हरीश युवती के साथ गणेश विसर्जन और माता दर्शन के लिए उसके साथ धार्मिक स्थानों पर भी गया. इस दौरान कहीं भी उसने दूसरे धर्म का होने की शंका नहीं होने दी. एक दिन पीड़िता ने उससे शादी की बात की तो उसने कहा कि वह धर्म बदल ले. उसे लगा कि वह मजाक कर रहा है. लेकिन उसने बतायि कि वह हरीश नहीं है, उससे शादी नहीं निकाह करना पड़ेगा. हमारे इमाम साहब जो कहते हैं, हमें वह करना पड़ता है. इसके बाद हरीश चला गया. 

परिवार ने की मारपीट 

पीड़िता ने बताया कि वह पूरे मामले में हकीकत पता करने के लिए हरीश उर्फ अरशद पठान के घर पहुंची. यहां उसके पिता कादिर मिले, बाद में अंदर अरशद और उसका भाई साबिर था. वह देखकर चौंक गया, इसके बाद उसने दोहराया की उसकी बात मान ले. तभी वह उससे शादी करेगा. साबिर ने कहा कि अरशद नहीं रखना चाहता तो उसके साथ रह ले. उसने साबिक को धक्का दिया तो वह अंदर हाथ पकड़कर ले गया. यहां पर चाकू दिखाकर गला काटने की धमकी देकर रेप किया. कहा कि यह बात किसी को बताई तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद घर जाकर मां को पूरी बात बताई. डर के चलते कुछ दिन तक घर से नहीं निकले. 

Trending news