Jodhpur News: जोधपुर के एयरपोर्ट थानां इलाके में हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के घर मे घरेलू नौकरों के जरिए चोरी और लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से सोने - चांदी के जेवरात, तिजौरी, 2 लेपटॉप, मोबाइल फोन और करीब 1 लाख 20 हजार की नकदी के साथ चोरी की गई हेक्सा गाड़ी बरामद की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 पुलिस ने आरोपियो से  चोरी का अन्य सामान बरामदगी के प्रयास में जुटी है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस संबंध में अंकित चोपड़ा ने रिपोर्ट दी कि 6 नवंबर की रात में घरेलू नोकर ने उनके परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर घर में लाखो रुपये के जेवरात, नकदी के साथ ही गाड़ी चोरी कर फरार हो गए. 


 बेहोशी की हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती करवाने के साथ ही टीमों का गठन किया. इसके बाद कुचामन के पास से चोरी हुई गाड़ी के साथ ही तिजोरी को बरामद किया. इसके बाद दिल्ली के आस पास टीमो को भेजकर गहनता से जांच शुरू की तो आरोपियो का सुराग लगने पर पुलिस टीम ने घरेलू नेपाली नोकर अमर सिंह, धनबहादुर,लक्ष्मी के साथ ही मंजिल उर्फ झकर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ करने में जुटी है.


Reporter: Bhawani Bhati


ये भी पढ़े..


जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास


दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल