Anita Chaudhary Case: जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड: परिजनों का धरना जारी, पुलिस ने घर के बाहर लगाया नोटिस
जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अनीता चौधरी की हत्या के बाद परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. प्रशासन के साथ सहमति नहीं बन पाने के कारण पुलिस ने धरना स्थल पर पोस्टमार्टम करवाने को लेकर फिर से नोटिस दिया.
Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला अनीता चौधरी की हत्या के बाद परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. प्रशासन के साथ सहमति नहीं बन पाने के कारण पुलिस ने धरना स्थल पर पोस्टमार्टम करवाने को लेकर फिर से नोटिस दिया. परिजनों ने नोटिस नहीं लिया, इसलिए पुलिस ने घर के बाहर नोटिस लगाया. फिलहाल परिजन धरना स्थल पर नहीं मिले.
इधर इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी जानकारी नहीं लग पाई है. पूछताछ में बार-बार बयान बदलने की वजह से भी जांच में दिक्कत सामने आ रही है.
बता दे कि अनीता चौधरी की हत्या के बाद से ही परिजन और समाज के लोग भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना दे रहे थे, लेकिन शादी समारोह के चलते अब धरना कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से पूर्व में कई बार बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर नोटिस दिए गए थे लेकिन परिजन मुआवजा, सीबीआई जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर अड़े हुए हैं.
कई बार समझाइश के बावजूद भी अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. इधर इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से गिरफ्तार किया था जहां से उसे 7 दिन के रिमांड पर भेजा गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है जिसमें पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि उसके साथ क्या कोई और लोग भी हत्याकांड में शामिल थे. इसके अलावा उसके कनेक्शन भी खंगाले ले जा रहे हैं हालांकि पुलिस की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है.
13 दिन से चल रहा धरना
इस मामले में मृतका अनीता के परिवार की ओर से सीबीआई जांच, मुआवजा राशि देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 13 दिन से धरना दिया जा रहा है. अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. इधर अनुसंधान में सहयोग नहीं करने को लेकर अभी तक पुलिस ने 11 दिन में 11 नोटिस जारी किए हैं. पहला नोटिस 2 नवंबर को दिया गया था. इसके बाद से प्रतिदिन पुलिस की ओर से नोटिस जारी किए जा रहे हैं.
नोटिस में मृतका के पति को अनुसंधान में सहयोग करने की बात कही गई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मुलजिम गुलामुद्दीन की ओर से जो बयान दिए गए उनकी पुष्टि ओर अनुसंधान के लिए सहयोग की आवश्यकता है. जिसमें मृतका के पति की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!