Rajasthan Crime: बच्चों को रिश्तेदार के घर भेज पत्नी का किया मर्डर, कंबल ढक हुआ फरार
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में हरिजन बस्ती में पति ने अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद फरार हो गया. पूजा व अजय ने प्रेम विवाह किया था. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में आपसी झगड़े के बाद नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के एक कर्मचारी ने पत्नी की हत्या की और कंबल ओढ़ाकर वहां से फरार हो गया. यह मामला जिले की हरिजन बस्ती का है.
वहीं, गली में मौसी के घर से बेटा व बेटी सुबह घर लौटे तो फर्श पर खून से लथपथ मां का शव पड़ा था, उसे देख दोनों चिल्लाए. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. फिलहाल इस मामले में आरोपी पकड़ा नहीं गया है.
रातानाडा थानाधिकारी ने बताया कि हरिजन बस्ती की रहने वाली पूजा उम्र 32 पत्नी अजय बारासा की सिर पर हथियार से वाक करके हत्या कर दी गई और पति मौके से भाग गया.
आरोपी नगर निगम में अतिक्रमण निरोधक दस्ते में कर्मचारी है, जिसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है. महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा दिया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूजा व अजय ने प्रेम विवाह किया था. मृतका का पीहर भी हरिजन बस्ती में ही है. पूजा व अजय को 15 साल का एक बेटा व 11 साल की एक बेटी है, जो मंगलवार यानी 5 नवंबर को रात को पास गली में ही रहने वाली मौसी के घर गए थे. दोनों वहीं रुक गए थे. जब सुबह दोनों भाई-बहन घर आए तो पिता दिखे नहीं और दोनों ने मां को आवाज लगाई, लेकिन जिसका जवाब नहीं मिला.
वहीं, जब बच्चों ने फर्श में बिछे गद्दे पर मां के चेहरे से कंबल हटाया तो मां खून से लथपथ थी. उसकी मृत्यु हो चुकी थी. वहीं, भाई बहन के चिल्लाने पर आस-पास के लोग घर से बाहर आए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल को बुलाकर जांच शुरू की और आरोपी पति की तलाश के लिए टीम बनाई.