Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चोरी की वारदातें पुलिस के लिए बड़ी चुनोती बनी हुई है, चोर बदमाश आए दिन पुलिस को खुली चुनोती दे रहे हैं. जोधपुर में ताजा मामला एयरपोर्ट थाना इलाके से सामने आया है. नेपाली नोकर दंपति ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस घटना में करोड़ों का माल पार हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही एयरपोर्ट थाना इलाके में रहने वाले अशोक चोपड़ा के व्यापारिक पार्टनर ने बताया कि आज सुबह जब उन्होंने लगातार अपने पार्टनर अशोक चोपड़ा को फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया तो वे उनके घर पहुंचे. यहां देखा तो दरवाजा बंद था. बार-बार दरवाजा और बेल बजाने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें संदेह हुआ और वे ऊपर से कूदकर घर के अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि उनका पार्टनर अशोक चोपड़ा और उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में पड़े हैं. जब देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है और अलमारिया टूटी हुई थी. चोपड़ा और उनकी पत्नी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. 


फिलहाल उन्हें होश नहीं आया है. जानकारी के अनुसार उनके घर पर नेपाल के दो दंपति नौकरी करते थे. यह दोनों दंपत्ति मौके से फरार थे. संभवत रात को खाने में उन्होंने कोई नशीला पदार्थ या नींद की गोलियां चोपड़ा और उनकी पत्नी को खिलाई और उनके घर का सारा सामान समेट कर फरार हो गए. चोपड़ा के पार्टनर ने करोड़ों की चोरी होने का अंदेशा जताया है. 


बता दें कि उन्होंने बताया कि घर में रखा सभी कीमती सामान गायब है. इसके अलावा उनके घरेलू नौकर नेपाली दंपतियों ने उनके घर की सभी गाड़ियों की चाबियां गायब कर दी और रिमोट से बंद होने वाले उनके घर के दरवाजे को भी बाहर आकर बंद कर दिया. इसके अलावा उनकी एक हेक्सा गाड़ी वह बदमाश अपने साथ ले गए. फिलहाल एयरपोर्ट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बदमाशों की तलाश जारी है.


Reporter: Bhawani Bhati


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?


Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली