Horoscope: शनिवार को इन राशियों पर खूब बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें अपना राशिफल
मिथुन- यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक मामलों में सकारात्मक संकेत प्राप्त होंगे. अपनी बुद्धि-विवेक से आप अपनी स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. परिवार में नये सदस्य जुड़ेंगे या मेहमानों का आगमन होगा.
Sojat: कहते हैं इंसान को जिंदगी में सफलता और आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ मिलना भी बेहद जरूरी होता है. कई बार अथक परिश्रम के बावजूद किस्मत साथ नहीं देती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि हम दैनिक जीवन में राशि के विपरीत कुछ गलतियां करते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी राशि के अनुसार चलेंगे तो आप कम समय में अधिक फल पा सकते हैं.
जोधपुर के ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानिए आज का अपना राशिफल-
मेष- आपके लिए आज का दिन अधिकांशतः शुभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. शुरूआत सकारात्मकता से परिपूर्ण रहेगी. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी.
क्या करें- ज्यादा से ज्यादा सब्जी व फल खाएं.
क्या नहीं करें- मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान नहीं रखें, इससे पड़ोसी शत्रु हो जाते है.
उपाय- वट वृक्ष के पत्ते पर घी और सिंदूर से लक्ष्मी मंत्र लिखकर अपने पास रखें.
वृषभ- आपके लिए कुछ संघर्ष युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. महत्वपूर्ण निर्णयों में जल्दबाजी न करें.
क्या करें- मिश्री युक्त खीर बनाकर प्रभु को भोग लगाकर परिवार सहित एक साथ खाएं.
क्या नहीं करें- सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही रूई मांगने पर ना दें इससे आपके और सामने वाले की बरकत समाप्त हो जाती है.
उपाय- पूजा घर में हल्का हरा रंग का परदा लगवाएं.
मिथुन- यात्रा करते समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आर्थिक मामलों में सकारात्मक संकेत प्राप्त होंगे. अपनी बुद्धि-विवेक से आप अपनी स्थिति को सुधारने में सफल होंगे. परिवार में नये सदस्य जुड़ेंगे या मेहमानों का आगमन होगा.
क्या करें- अपने कार्यालय में मिष्ठान्न लेकर जाएं उसे अपने संगी साथियों के साथ या अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाएं.
क्या नहीं करें- छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं, हां सूखा सकते है इससे ससुराल से संबंध खराब होने लगते है.
उपाय- हरा मूंग गीली मिट्टी में दबायें.
कर्क- आपके लिए सामान्य सुख एवं उन्नतिकारक रहेगा. कार्यक्षेत्र में बाधाओं के बावजूद सामान्य लाभ होता रहेगा. अपनी सोच-समझ से महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लेंगे, किसी के बहकावे में नहीं आएंगे.
क्या करें- रात्रि को सोने से पहले रसोई घर में पानी की बाल्टी भरकर रखें.
क्या नहीं करें- फल खाने के बाद या सब्जी का कचरा गंदे कचरे के साथ ना डाले उसे सीधा गाय को दें.
उपाय- दाहिने हाथ पर छः बार मोली लपेटकर बांधें और दूसरे दिन उसे जल में छोड़ें.
सिंह- नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी कार्यों के लिए समय विशेष अच्छा नहीं है. माता-पिता की ओर से सुख प्राप्त होगा. सामाजिक कार्यों के प्रति अभिरूचि बढ़ेगी. बच्चे कुछ क्रिएटिव वर्क सीखेंगे. धार्मिक कृत्य, पूजा-पाठ, दान इत्यादि में रूचि बढ़ेगी.
क्या करें- सामाजिक कार्यों में विशेष रूझान रखें.
क्या नहीं करें- पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें.
उपाय- कमलगट्टे की माला लक्ष्मी करे चढ़ाकर अपने पास रखें.
कन्या- भौतिक सुख-संसाधनों की वस्तुओं पर अधिक खर्च होगा. व्यर्थ के खर्च से बचें. सामाजिक कार्यों में विशेष रूझान नहीं रहेगा. वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के मध्य आपसी मतभेत उभरेंगे जो कि समय रहते समाप्त हो जाएंगे.
क्या करें- ज्यादा से ज्यादा खुशियां बांटे.
क्या नहीं करें- जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में किसी का विश्वास नहीं करें.
उपाय- घर में मनीप्लांट लगायें और तीर्थ जल पूजा घर में रखें.
तुला- पेट तथा रक्त से संबंधित रोगों के प्रति सावधानी रखें. आहार-विहार में संयम रखें. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. प्रयास करने पर आपके समस्त कार्य अंतिम समय में पूरे हो जाएंगे.
क्या करें- नकारात्मक सोच से बचें.
क्या नहीं करें- किसी के प्रति भी षडयंत्र नहीं करें.
उपाय- पान के पत्ते पर रोली से श्री लिखें और किसी पशु को खिला दें.
वृश्चिक- आपके लिए सामान्य रूप से लाभ एवं उन्नतिकारक रहेगा. किसी समस्या को कम न आंके, उसका सावधानी पूर्वक समाधान करने की कोशिश करते रहें. कार्यक्षेत्र में समझदारी पूर्वक कार्य करें.
क्या करें- गूलर के 11 पत्ते मोली से बांधकर वटवृक्ष से बांधें.
क्या नहीं करें- किसी को अनावश्यक टोकना नहीं चाहिए.
उपाय- धन लाभ हेतु अनार का वृक्ष घर में लगायें.
धनु- क्रोध पर नियंत्रण रखें. कहीं से कोई शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग को कुछ नया सीखने की ललक रहेगी. इस संबंध में कुछ धन खर्च हो सकता है. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में कुछ मतभेद रहेगा. पति-पत्नी में आपसी तालमेल रहेगा.
क्या करें- अपने महत्वपूर्ण कार्यों को गुप्त रखें.
क्या नहीं करें- बच्चों का सिर पर नहीं चढ़ाएं. उनकी हर बात में हां में हां नहीं मिलाये.
उपाय- श्री गजानंद जी को सिंदूर चढ़ाएं.
कुंभ- आपके लिए उतार-चढ़ाव युक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मास सामान्य सुखकारक रहेगा. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें.
क्या करें- हर वक्त लोगों के बीच बने रहे.
क्या नहीं करें- अपने खास मित्र पर गुस्सा नहीं करें.
उपाय- श्री हनुमान मंदिर में चोला चढ़ायें.
मीन- नकारात्मक सोच से बचें. विरोधियों के गुप्त षडयंत्र से बचने की कोशिश करें. आर्थिक मामलों में तरक्की होगी. सामाजिक कार्यों में रूचि रहेगी. आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
क्या करें- अपने व्यवसाय या नौकरी पर ध्यान दे.
क्या नहीं करें- अपने स्वयं के अंदर की ऊर्जा को खत्म ना होने दें.
उपाय- एक जटाधारी नारियल लाल वस्त्र में बांधकर लक्ष्मीजी को चढ़ायें.
कॉमन उपाय- चींटियों को खाना खिलावे कीड़ी नगरा सींचे.