राष्ट्रीय बिश्नोई महासभा अध्यक्ष ने Pushkar धर्मशाला में भेंट की 11 लाख की सहयोग राशि
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के ओम प्रकाश लोल ने बताया की देवेंद्र बुड़िया पुष्कर पहुंचे और ब्रह्मदेव मंदिर में दर्शन कर आरती में शामिल हुए.
Jodhpur: लूणी गुड़ा बिश्नोयान निवासी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने बिश्नोई समाज (Bishnoi Samaj) की धर्मशालाओं के लिए ग्यारह लाख की सहयोग राशि भेंट की घोषणा की है.
सदस्य राष्ट्रीय कार्यकरिणी, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के ओम प्रकाश लोल ने बताया की देवेंद्र बुड़िया पुष्कर पहुंचे और ब्रह्मदेव मंदिर में दर्शन कर आरती में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- Banswara: खस्ताहाल हुआ Ghatol Town का यह बस स्टैंड, असामाजिक तत्वों ने बनाया अड्डा
इस दौरान दल पुष्कर अजमेर में बनी पुष्कर बिश्नोई समाज की धर्मशाला कमेटी के सदस्यों द्वारा पुष्कर में बिश्नोई समाज की धर्मशाला निर्माण कार्य के लिए देवेंद्र बुड़िया से सहयोग की मांग की, जिस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय देवेंद्र बिश्नोई ने कमेटी की मांग के अनुसार अपनी तरफ से ग्यारह लाख 11,00,000 रुपयों की सहयोग राशि भेंट करने की घोषणा की.
यह भी पढे़ं- Jaisalmer: सर्दी में आग सेंकते मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने उड़ाया, मौके पर 2 की मौत, 5 लोग घायल
सहयोग राशि भेंट करने पर मंदिर के पुजारी और कमेटी द्वारा देवेंद्र बूड़ीया को सम्मानित भी किया गया.देवेंद्र बुड़िया द्वारा बिश्नोई धर्मशालाओ के निर्माण मे सहयोग राशि भेंट करने की घोषणा पर समस्त वन्यजीव एंव पर्यावरण प्रेमियों और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कमेटी की तरफ से आभार प्रकट किया है.