लूणी: विद्यालय का लोकार्पण समारोह आयोजित, ये लोग रहें मौजूद...
जोधपुर के लूणी विधानसभा के पंचायत समिति धवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडलानगर के कुम्बारिया नाडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया गया.
Jodhpur: जिले के लूणी विधानसभा के पंचायत समिति धवा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडलानगर के कुम्बारिया नाडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया गया. लोकार्पण समारोह विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई, प्रधान गोविंदराम भील, सरपंच शांति देवी पटेल की अध्यक्षता में हुआ. वहीं लोकार्पण समारोह के बाद विधायक विश्नोई ने आमजन की जन समस्याएं सुनी. वह राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया, साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.
वहीं प्रधान गोविंदराम ने लोकार्पण समारोह को संबोधित कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया. इस दौरान विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई, धवा पंचायत समिति प्रधान गोविंदराम भील, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने विधालय में एक - एक हाल बनवाने की घोषणा की. विधालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों को विधायक विश्नोई द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर विकास अधिकारी मुलेन्द सिंह राठौड़, तहसीलदार किशन सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, सरपंच प्रतिनिधि बालाराम पटेल, मंडोर ब्लाक अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधान बुधाराम, सरपंच संघ अध्यक्ष भलाराम चारण, झंवर थानाधिकारी मनोज, पूर्व सरपंच राणाराम, पूर्व सरपंच खरताराम, जोधपुर देहात महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पटेल, झंवर सरपंच भवर पटेल, पिपराली सरपंच नाथू सिंह, कालीजाल और लादु सिंह जोधा सहित कई ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहें.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: OBC आरक्षण विसंगति: सूरतगढ़ में 600 अभ्यर्थी कर रहे आंदोलन, MLA का हरीश चौधरी पर आरोप
यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फुल डे और हाफ डे सफारी बंद, होटल व्यवसाय को झटका