Shergargh: जोधपुर  जिले  के शेरगढ़ विधानसभा पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत ढाढणिया शासन में प्रशासन गांव के संग फॉलोअप शिविर का संयुक्त शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उपखंड अधिकारी डॉ मनोज कुमार खेमादा तहसीलदार शिवाराम मीणा एवं विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित के जरिए पेंशन पीपीओ एवं पालनहार प्रमाण पत्र वितरित किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः  होने जा रही है देश की पहली सेल्फ शादी, बिना दूल्हे के होंगे फेरे और हनीमून


इसके अलावा  ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.  इस शिविर में मौजूद उपखंड अधिकारी डॉ. मनोज खेमादा ने बताया कि, बुधवार को आयोजित संयुक्त फूलों के शहर में 66 म्यूटेशन, 41 राजस्व खातों का शुद्धिकरण कर 74 नरेगा सॉफ्ट पर मोबाइल अपडेट्स, 41 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन, 28 कोविड टीकाकरण, 4 पेंशन पीपीओ, 62 जन्म प्रमाण पत्र, 32 मृत्यु प्रमाण पत्र, 14 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनाए गए.


यह भी पढ़ेः इस तारीख को अजमेर में होगी पुलिस कॉन्स्टेबल रद्द हुई परीक्षा, जानें latest update 


 इस मौके पर नायब तहसीलदार फतेह सिंह चारण सहायक अभियंता संजय गुप्ता विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता रविराजसिंह भाटी, सरपंच एडवोकेट हुकमाराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ देवासी, सरपंच खेमाराम जोया ईश्वर दान, चारण ग्राम विकास अधिकारी कुंदन लाल अटल, श्रीमती लीलावती मीणा राकेश यादव तोताराम, सहायक विकास अधिकारी रामेश्वर लाल गुलाब चंद सोनी, एलडीसी मधु दान, चौथाराम रीडर विक्रम, आशीष कुमार, उमेदसिंह, एलडीसी दिनेश कुमार, डॉ. पूर्णिमा मुकेश तिवारी नर्सिंग ऑफिसर दुर्गाराम,सीएसओ गणपत राम, प्रेमलता विजयलक्ष्मी, एएनएम रिंकू, इंदु प्रवीणा पटवारी, प्रभाकरण हरीश कुमार ,सहित अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.