Sirohi: पंचायत समिति तथा जिला परिषद सदस्य के मतदान जारी, ग्रामीण इलाकों में उत्साह
दूसरे चरण के चुनाव में पिंडवाड़ा व सिरोही पंचायत समिति (Panchayat Samiti) तथा जिला परिषद (Zila Parishad) सदस्य के मतदान शुरु हो गए है.
Sirohi: जिले में दूसरे चरण के चुनाव में पिंडवाड़ा व सिरोही पंचायत समिति (Panchayat Samiti) तथा जिला परिषद (Zila Parishad) सदस्य के मतदान शुरु हो गए है. मतदान के प्रति ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल है.
यह भी पढ़े- Tonk में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 2 लोग घायल और 1 की मौत
इतने मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
पिंडवाड़ा पंचायत समिति (Pindwara Panchayat Samiti) के 151232 और सिरोही पंचायत समिति के 125497 मतदाता (voter) समेत कुल 279729 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तो वहीं, सिरोही पंचायत समिति के 152 और पिंडवाड़ा पंचायत समिति के 170 मतदान केंद्र सहित कुल 322 मतदान केंद्रों पर हो रहा है मतदान.
सिरोही पंचायत समिति की 17 और पिंडवाड़ा पंचायत समिति की 21 सीटों सहित 9 जिला परिषद सदस्यों के लिए हो रहा है मतदान. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक चले, इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद (Bhagwati Prasad) और एसपी धर्मेंद्र सिंह (Dharmendra Singh) लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Report- Saket Goyal