Tonk में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 2 लोग घायल और 1 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan974624

Tonk में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 2 लोग घायल और 1 की मौत

इसी दौरान कुरेड़ा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्‌ठा हो गए. ग्रामीणों ने करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद कार मे फंसे तीनों जनों को बाहर निकाला.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Tonk: राजस्थान के टोंक (Tonk News) जिले में पीपलू क्षेत्र के कुरेड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक कार नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटी को मामूली चोट आई है. वहीं, पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ेंः Jaisalmer: लगातार तीसरी बार रामदेवरा मेले पर लगी रोक, Online मिलेंगे आरती के दर्शन

इधर, एएसआई देवराज सिंह (ASI Devraj Singh) ने बताया कि हादसे में बरदी देवी मीणा (59) निवासी बडोली दूनी की मौत हो गई. घटनाक्रम के मुताबिक, शुक्रवार सुबह गांव बडोली से किशनपुरा स्थित माता के दर्शन करने के लिए वह अपने पति रामरतन मीणा और बेटी रामघणी के साथ कार से निकली थी. दोपहर करीब 2 बजे वह वापस घर लौट रहे थे.

यह भी पढ़ेंः दुकानदार ने ग्राहक से कैरी-बैग के वसूल किए 8 रुपये, फिर भरना पड़ा 4 हजार का हर्जाना

इसी दौरान कुरेड़ा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर इकट्‌ठा हो गए. ग्रामीणों ने करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद कार मे फंसे तीनों जनों को बाहर निकाला.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने बरदी देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में मामूली चोटिल हुए पति रामरतन और बेटी रामघणी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई. 

Reporter-Purushottam Joshi

Trending news