SUV कार की स्पीड ने ली मासूम की जान, मौके से फरार हुआ ड्राइवर
सिंगल सड़क पर 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एसयूवी दौड़ाकर एक बच्चे की जान ले ली.
Jalore: लेटा से कानीवाड़ा की तरफ जाने वाली सिंगल सड़क पर 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एसयूवी दौड़ाकर एक बच्चे की जान ले ली. हादसे के बाद गाड़ी भी पलटी खाकर झाड़ियों में चली गई. इसके बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार कानीवाड़ा में स्थित बालाजी मंदिर (Balaji Temple) से करीब 200 मीटर पहले यह हादसा हुआ.
एसयूवी (SUV) लेटा से कानीवाड़ा की तरफ जा रही थी. मंदिर से 200 मीटर जालौर की तरफ कानीवाड़ा स्थित मनीष कुमार पुत्र पूनाराम भील सड़क के किनारे खड़ा था. इस दौरान तेज गति से दौड़ती हुई आई कार ने बालक को पहले चपेट में ले लिया. मनीश गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें-Video: नहीं देखा होगा हिरण और कुत्ते का ऐसा प्यार, देखकर हो जाएंगे हैरान
घायल को परिजन जालौर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिता ने वाहन चालक कानीवाड़ा निवासी अंकुश पुत्र मंगलसिंह राजपुरोहित के खिलाफ तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया है. आहोर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया हैं. वहीं हादसा एसयूवी चालक की लापरवाही के कारण लेटा से कानीवाड़ा व ऊण की तरफ जाने वाली सड़क सिंगल है. इस सड़क पर भी तेज गति से चालक कार को दौड़ा रहा था.
यह भी पढ़ें-माता के इस मंदिर को कहते हैं 'दरगाह', अखंड ज्योति से निकलती है केसर
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी तेज गति से आते हुए बालक को चपेट में लिया, पता भी नहीं चला. यहां पर प्रसिद्ध बालाजी मंदिर होने से हर शनिवार व मंगलवार को भक्तों की भीड़ रहती है. वहीं शनिवार को भी बालाजी मंदिर में भीड़ थी. हालांकि 200 मीटर पहले यह हादसा हो गया, नहीं तो लापरवाही से चल रही आगे गाड़ी कई लोगों को अपनी चपेट में ले सकती थी.
Report-Bablu Meena