Video: नहीं देखा होगा हिरण और कुत्ते का ऐसा प्यार, देखकर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1003467

Video: नहीं देखा होगा हिरण और कुत्ते का ऐसा प्यार, देखकर हो जाएंगे हैरान

वीडियो जालोर के सांचोर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वीडियो जालोर के सांचोर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Jalore: कुत्ते और हिरण एक दूसरे के जानी दुश्मन है लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर है. क्योंकि दोनों का प्यार देखकर हर कोई अचंभित है. वीडियो जालोर के सांचोर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भाई ने बनाई अश्लील क्लिपिंग, फोन कर मांगे 70 लाख रुपये और प्लॉट

एक ही घर में पल रहे हिरण व कुत्ते का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें कुत्ता आराम से बैठा है और हिरण उसके आस पास घूमते हुए प्यार से उन्हें सिर से धक्का दे रहा है, लेकिन कुत्ता चुपचाप बैठा है. तकरीबन एक मिनट के वीडियो (Video) में हिरण कुत्ते को कई बार सिर से धक्का दे रहा है लेकिन कुत्ता चुपचाप सहन कर रहा है. कुत्ते और हिरण की दोस्ती का वीडियो देखकर हर कोई अचंभित है.

यह भी पढ़ें- 11 महीनों से पाकिस्तान की जेल में बंद गेमराराम के परिवार पर जुल्म, घर जलाने की धमकियां

अगर स्वभाविक रुप से देखा जाए तो हिरण को देखते ही कुत्ते के मुंह में लार टपकने लग जाती है और कुत्ता शिकार के लिए हिरण के पीछे भागने लग जाता है, लेकिन इस वीडियो में ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है क्योंकि दोनों की दोस्ती ऐसी है कि कुत्ते का स्वभाव बदल गया है और दोनों आपस मे खुशी से रह रहे है.

Report - Bablu Meena

Trending news