Bilara: बिलाड़ा में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी को लेकर कस्बे में विशाल गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा लगभग एक किलोमीटर लंबी थी. शोभा यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां थी. शोभायात्रा में गैर दलों ने जमकर नृत्य किया. शोभायात्रा देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा. शोभायात्रा जहां-जहां गुजरी वहां पर महिलाओं ने पुष्प वर्षा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शोभा यात्रा नाथद्वारा मंदिर से शुरू हुई. जो कि बढेर चौक, चारभुजा मंदिर, सुभाष मार्ग, नई सड़क बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन मंदिर पर समापन हुई, शोभा यात्रा में पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग और नगर पालिका चेयरमैन रूप सिंह परिहार ने झंडी दिखाकर रवाना किया.


शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का भारी बंदोबस्त था. कस्बे में विभिन्न जगहों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें युवकों ने जमकर नृत्य कर मटकी फोड़ी. शोभायात्रा में लोगों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए और व्यापारियों ने शीतल जल, नींबू पानी और फ्रूट सहित विभिन्न चीजें वितरण की. दिन भर पूरा शहर कृष्ण की भक्ति में डूबा रहा. कस्बे में चारभुजा मंदिर को विशेष रूप से रोशनी से सजाए गया और शाम को जागरण का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है.


अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः अलवर: जालोर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में, एबीवीपी का प्रदर्शन
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा