Barmer: जिले से तीन नाबालिग बच्चियों (Minor Girls) के लापता होने का मामला सामने आया है. मंडली थाने (Mandali Thana) में तीन नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की अलग-अलग टीमें नाबालिग बच्चियों की तलाश में जुटी हैं. मंडली थानाधिकारी सुमन बुंदेला (Suman Bundela) ने बताया कि मंगलवार देर शाम थाने में एक गुमशुदगी दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया है कि अचानक 3 बालिकाएं घर से लापता हो गई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढे़ं- Jalore: महिला की उपचार के दौरान मौत, परिजनों को धकेलते हुए शव उठा ले गई पुलिस


 


उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि तीनों बालिकाएं बनियावास से टैक्सी में बैठकर गईं हैं. बताया जा रहा है कि टैक्सी में सवार होने के बाद बस से जोधपुर (Jodhpur) गई है. वहीं, इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बालोतरा वृता अधिकारी को मंडली थाने में ही कैंप करके इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस की दो टीमों के साथ ही परिवार के लोग लगातार छानबीन कर रहे हैं. 


बच्चियों के लापता होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है लेकिन अभी तक बच्चियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.