UP News: हार्वर्ड-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के खुलेंगे कैंपस, उत्तर प्रदेश में नया एजुकेशन हब बनाने का रास्ता साफ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563719

UP News: हार्वर्ड-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के खुलेंगे कैंपस, उत्तर प्रदेश में नया एजुकेशन हब बनाने का रास्ता साफ

Uttar Pradesh News: अब यूपी में ऑक्सफोर्ड, मॉस्को यूनिवर्सिटी कैंपस होने को लेकर रास्ता साफ हो गया है. एक्ट संशोधन के बाद  जल्दी ही उत्तर प्रदेश शिक्षा का हब बन जाएगा.

CM Yogi

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विश्व की जानी-मानी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोले जा सकेंगे क्योंकि इसे लेकर रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है. दरअसल, कुछ महीने पहले ही कैंपस के लिए ऑक्सफोर्ड व मॉस्को यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने सरकार से संपर्क साधा था लेकिन तब इसे लेकर बात नहीं बन सकी थी. अह इससे जुड़े एक्ट में संशोधन किया गया है औक इसके अध्यादेश को विधानसभा से मंजूर भी कर दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी है कि दोनों विश्वविद्यालयों से अब संपर्क किया जाएगा और यूपी में अपने कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा. ध्यान दें कि इस कदम से कई ऐसे छात्रों को लाभ हो सकेगा जो अपनी पढ़ाई इन दो यूनिवर्सिटी में वहीं के कैंपस में जाकर करना चाहते हैं.

दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थान 
इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड शहर में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत से काफी छात्र अपनी पढ़ाई के लिए जाते हैं. मंगलवार को विधानसभा में योगी सरकार द्वारा यूपी निजी विश्वविद्यालय (सातवां संशोधन) अधिनियम पारित करवा लिया लिया गया जिसके बाद दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थान भी उत्तर प्रदेश में विवि स्थापित कर पाएंगे. फिलहाल सिर्फ यूपी में पंजीकृत संस्थान ही प्रदेश में विश्वविद्यालय स्थापित करने की अनुमति पा सकते थे. 

यूजीसी के मानक
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के मुताबिक एक्ट में संशोधन के बाद यूपी शिक्षा का हब बनेगा, मौजूदा समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक का बोलबाला है जहां विदेशी शिक्षण संस्थानों के कैंपस है लेकिन अब यूपी में भी कैपस स्थापित होंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि यूपी में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए दूसरे प्रदेशों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थानों को यूजीसी से अनुमति लेनी पड़ेगी. यूजीसी के मानक पर अगर संस्थान खरा उतरेता है कभी अनुमति पा सकेगा.

19 राज्य विश्वविद्यालय यूपी में
एक निजी विश्वविद्यालय के संचालक के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के 19 राज्य विश्वविद्यालय यूपी में स्थिति है, वहीं एक एक मुक्त विश्वविद्यालय और 30 निजी विश्वविद्यालय चलाए जा रहे हैं. दूसरी ओर 60 फीसदी युवा आबादी वाले यूपी के नौजवानों को फिलहाल अपने प्रोफेशनल कोर्स के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है या फिर घर से दूर विदेश जाना पड़ता है. ऐसे में बड़े उच्च शिक्षण संस्थान के कैंपस यूपी में आने से ऐसे छात्रों को काफी मदद मिल सकेगी. 

और पढ़ें - उत्तर प्रदेश में सरकारी अवकाश का कैलेंडर जारी, 24 सार्वजनिक छुट्टियां, देखें लिस्ट

और पढ़ें - विधानसभा में पेश होगा योगी सरकार का अनुपूरक बजट, इन योजनाओं के लिए खुल सकता है खजाना

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news