Jodhpur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल के पुण्यतिथि पर सर्किट हाउस स्थित उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में सरदार वल्लभभाई पटेल के देश के एकीकरण में पटेल की महत्वपूर्ण है आधुनिक भारत के शिल्पकार और आजादी के बाद में 545 रियासतों का एकीकरण करने वाले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल आज हम सब लोग यहां उनके पुनः स्मरण करने के लिए पुष्पांजलि करने के लिए श्रद्धा के सुमन अर्पित कर रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज जब आजादी के 75 वर्ष पूरा कर अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और भारत का संविधान जिसे अंगीकार किए हुए 75 साल पूरे हुए और भारत 140 करोड लोगों की संकल्प शक्ति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने के दिशा में आगे बढ़ रहा है. हम सब लोग सरदार वल्लभभाई पटेल से प्रेरणा लेकर आज कृतज्ञ मन से भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी लोग हम अपने श्रद्धा के सुमन अर्पित करने के लिए आए हैं. हमारे लिए सौभाग्य का विषय है जोधपुर में अभी हाल ही में सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह भव्य मूर्ति इस दिव्य स्थान पर लगी है.



सरदार वल्लभभाई पटेल ने जब देश का एकीकरण किया सभी रियासतों का विलयीनीकरण किया तब एक ऐसी रियासत जिसका विलीनीकरण उसे समय उनकी जिम्मेदारियां के अतिरिक्त तथा प्रदेश के पहले प्रधानमंत्री से द्वारा हुई चूक के चलते हुए 70 साल तक देश के मस्तक मणि पर काले टीके की तरह धारा 370 थी इस धारा को समाप्त करके उसको हमेशा हमेशा के लिए मिटा करके कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने वाल सरदार वल्लभभाई पटेल की आकांक्षाओं को उनकी इच्छा को 75 साल बाद में पूरा किया.


कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन में उन्होंने संसद में लोकसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर दिया उन 11 संकल्प के साथ इस देश को विकसित बनाएं और यही इन सब दिव्य आत्माओं को जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए इस देश को वर्तमान स्वरूप प्रदान करने के लिए अपना सर्वस्व समर्पण किया उन सबके को सच्चे श्रद्धा सुमन अर्पित करे.


इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केवल सरदार पटेल के साथ में नहीं संविधान के शिल्पकार बाबा साहब के साथ में भी हुआ है कि उसे पार्टी के कांग्रेस पार्टी के लोगों के लिए केवल परिवार और परिवार की पूजा ही परंपरा रही है लेकिन आप भारत बदल गया है और भारत बदले में भारत में हम सब कृतज्ञ मन से ऐसे सारे हमारी आजादी के संग्राम के पूर्वजों को श्रद्धा बना तो करके हम सब प्रणाम करे.


इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए हैं देश को एक सूत्र में बांधने और देश की रियासतों से भारत राष्ट्र बनाने का कार्य उन्होंने किया उसके लिए आज देश में सदैव याद रखेगा आज हम इस बात का संकल्प लेते हैं कि लोकतंत्र संविधान के संरक्षण के लिए हम सदैव भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के नाते काम करते रहेंगे.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!