Delhi NCR Weather News: दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड अब बढ़ने लगी है. वहीं, मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई है. जानें दिल्ली का आज का वेदर..
Trending Photos
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में लगातार ठंड बढ़ रही है. सोमवार सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से घने कोहरे से एनसीआर के लोगों का सामना होने की उम्मीद है, जिसके बाद न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी.
इसके साथ ही कोल्ड वेव के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जाने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह का तापमान 5 डिग्री था और दिन का तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ-साथ कभी बादल और कभी धूप का सामना लोग करेंगे.
17 दिसंबर से मौसम विभाग ने यह सूचना जारी की है कि कोल्ड वेव चलने की वजह से न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. 17 दिसंबर को कोल्ड वेव की शुरुआत होगी और अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा.
19 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 20 दिसंबर को घना कोहरा एनसीआर में छाया रहेगा और उससे अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक होने की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर के बाद अचानक मौसम फिर बदलेगा और अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट शुरू हो जाएगी. वहीं, घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.
जानें आज का तापमान
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस और वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है तथा पूसा क्षेत्र में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस और आयानगर क्षेत्र में 4.1 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है.
इसके साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
रिपोर्ट- आईएएनएस