IT Raid on Utkarsh Coaching: राजस्थान के जोधपुर में उत्कर्ष कोचिंग के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है, साथ ही जयपुर, यूपी के प्रयागराज और एमपी के इंदौर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई में उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि कोचिंग में आने वाले छात्रों की संख्या और उनसे वसूली गई फीस को लेकर उत्कर्ष का हिसाब-किताब सही नहीं है, और दोनों ही आंकड़े छुपाए गए हैं.
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



उत्कर्ष कोचिंग के निदेशक निर्मल गहलोत के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी में नकदी, गहने और इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं. टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का क्लोन बना लिया है, जिससे आगे की जांच में मदद मिलेगी. इसके अलावा, उत्कर्ष कोचिंग के सेंटर्स पर काम करने वाले लोगों, सप्लाई करने वाले वेंडर्स और बिलों और भुगतान के बीच की कड़ियों को जोड़ने के लिए बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ सबूत जुटाए जा रहे हैं. निर्मल गहलोत के अपनी कंपनी उत्कर्ष में से 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के मामले में आयकर अधिकारियों को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला है, जिसकी जांच चल रही है.
 



उत्कर्ष कोचिंग में स्टूडेंट्स की फीस के रिकॉर्ड में बड़ा घपला सामने आया है. आयकर विभाग ने गुरुवार को उत्कर्ष के जोधपुर में 14 और जयपुर, प्रयागराज और इंदौर के एक-एक ठिकानों पर सर्च शुरू की थी, जो शुक्रवार को भी जारी रही. सर्च में टीम को बच्चों की फीस और किस कोर्स में कितने स्टूडेंट है, इसका रिकॉर्ड नहीं मिला है. 


ऑनलाइन कोर्स को बहुत सस्ते दाम पर बेचा गया, जिससे उसको लेने वालों की संख्या और उससे आने वाला पैसा काफी बड़ा हो गया. इसके रिकॉर्ड को भी छिपाया गया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि समूह ने बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स से नकद में ली फीस का कोई रिकॉर्ड में नहीं दर्शाया है. समूह के अनगिनत ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज-कोर्सेज में कुल कितने स्टूडेंट्स है, उनकी संख्या में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.


 



उत्कर्ष कोचिंग संचालक पर 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचने में बड़ी काली कमाई की जांच की जा रही है. फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील में संचालक पर बड़ा घपला करने का आरोप है, जिसमें कई सौ करोड़ का लेनदेन नकद हुआ बताया गया है. आयकर विभाग ने इस डील की जानकारी मिलने पर डॉक्युमेंट खंगाले, जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है. डील में बड़े पैमाने पर कैश में लेन-देन करना सामने आया है और संचालक की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की गई है. छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और ज्वेलरी मिली है, जिसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!