Trending Photos
Irani Cafe: भारत के फूड कल्चर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इरानी कैफे. ये कैफे भारतीय उपमहाद्वीप में उन पारसी प्रवासियों द्वारा स्थापित किए गए थे जो ब्रिटिश शासन के दौरान भारत आए थे. जल्द ही ये कैफे मुंबई, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में अपने विशिष्ट मेन्यू और अनूठे माहौल के लिए मशहूर हो गए. इरानी कैफे न केवल स्वादिष्ट और सस्ती चाय और बन-मस्का के लिए मशहूर हैं, बल्कि इनका पुराना और सिंपलसिटी भी लोगों को आकर्षित करता है.
कैफे के नियमों की लिस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
हाल ही में पुणे के एक इरानी कैफे का मेन्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मेन्यू ने न केवल खानों की सूची दी, बल्कि साथ ही साथ ग्राहकों के लिए कुछ सख्त नियम भी बताये. एक कस्टमर ने इस मेन्यू की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की, जिसमें ऊपर लिखा था, "No is a complete sentence. It does not require justification" यानी "नहीं एक पूरा वाक्य है, इसे किसी भी तरह का स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है."
irani cafe you diva pic.twitter.com/DaE4XfXGm9
— discarded cd player (@saysomethingsus) January 6, 2025
नियमों की लिस्ट ने लोगों को हंसी में डाल दिया
इस मेन्यू में कुछ अजीबो-गरीब नियम शामिल थे, जो काफी चर्चा का विषय बने. इनमें "गैम्बलिंग पर चर्चा नहीं", "जोर से बात नहीं करना", "कैशियर से फ्लर्टिंग नहीं करना" और "फ्री सलाह नहीं देना" जैसे सामान्य नियम थे. लेकिन कुछ नियम इतने अजीब थे कि लोग हैरान रह गए. "नाक नहीं खुजलानी", "पैरों को कुर्सी पर नहीं रखना", "मैचस्टिक नहीं जलानी", "टेबल के नीचे चबाने की गम नहीं छोड़नी" नियम पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स हंस पड़े.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस अजीब मेन्यू को देखकर यूजर्स ने मजाकिया तरीके से अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "कैशियर से फ्लर्टिंग नहीं करने वाला नियम तो मुझे अब भी हैरान करता है, ऐसा क्या हुआ होगा कि इसे लिखना पड़ा?" दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "उनका कैशियर तो अंकल हैं, शायद इसलिए ये नियम बनाया गया होगा." इसके अलावा कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा, "अगर मैं खाने के दौरान मोबाइल गेम्स खेलूं तो क्या करेंगे?" एक और यूजर ने कहा, "इतने सारे 'नहीं' के नियम यह दिखाते हैं कि यह सभी घटनाएं यहां पहले हो चुकी हैं, तभी ये नियम बने हैं. 'दांतों को ब्रश नहीं करना' मेरा पसंदीदा नियम है."