Barmer Video Viral : राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड के पचपदरा थाना क्षेत्र के थोब गांव में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल है. वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाए है की, ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में इस्तेमाल की गई सामग्री को लेकर उसने आरटीआई (Right to Information Act) के तहत जानकारी मांगी थी. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें : आंदोलन की राह पर LIC के कर्मचारी, जीवन बीमा कर्मचारी सहकारी समिति में करोड़ों के घोटालों का लगाया आरोप


पीड़ित के मुताबिक सरपंच और उसके लोगों ने उसे पहले धमकाया और आरटीआई वापस नहीं लेने पर सरपंच के इशारे पर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ मारपीट की. जिससे उसके सर पर चोट लगी है. पीड़ित भगाराम ने पचपदरा थाने में सरपंच और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.


यहां भी पढ़ें : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, बारिश में भीगते हुए परीक्षार्थी पहुंचे परीक्षा केंद्र


पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. इधर आरटीआई कार्यकर्ताओं के मुताबिक ये मामला अवैध खनन को लेकर जारी आपसी रंजिश का है जिसे आरटीई से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


Report : Bhupesh Acharya