VDO Recruitment Exam: ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा के दूसरे दिन अचानक हुई बारिश ने परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल दिया.
Trending Photos
Bundi: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारंभिक) परीक्षा (Village Development Officer Direct Recruitment Exam) के दूसरे दिन अचानक हुई बारिश ने परीक्षार्थियों को परेशानी में डाल दिया. बारिश में भीगते हुए परीक्षार्थी परेशानियों का सामना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. प्रातः बस स्टैंड पर 300 से अधिक परीक्षार्थी कोटा व सवाई माधोपुर जाने के लिए खड़े रहे. काफी देर तक बसों की व्यवस्था नहीं होने से उन्होंने हंगामा कर दिया. हंगामे के बाद बसें लगाई गई और उन्हें सवाई माधोपुर कोटा के लिए रवाना किया. अचानक हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. बाहर से आए परीक्षार्थी सर्दी से परेशान नजर आए.
बूंदी शहर (Bundi News) में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 22,000 हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनके लिए स्कूलों में सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है. भारी सुरक्षा के साथ सभी को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है. ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा (VDO Recruitment Exam) के लिए बाहर से आने जाने में अगले परीक्षार्थियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. हालांकि उसमें बसे पर्याप्त नहीं है.
यह भी पढ़ें- Kota Weather Update: अगले तीन दिन तक और गिरेगा तापमान, आज ओलावृष्टि की भी चेतावनी
जिला प्रशासन ने बताया कि पहले दिन दो चरणों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित किए गए 18 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. पहले दिन आयोजित परीक्षा की प्रथम पारी में 79.29 प्रतिशत उपस्थिति रही, जबकि दूसरी पारी में हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 78 प्रतिशत दर्ज की गई. अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी.
यह भी पढ़ें- Baran : बीजेपी के वार्डों में नहीं हो रहा कोई काम, नाराज पार्षदों ने दी धरने की चेतावनी
परीक्षा आयोजन के लिए 8 सरकारी एवं 10 निजी परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए. इसके अलावा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक राजकीय केन्द्र पर एक केन्द्र पर्यवेक्षक व निजी परीक्षा केन्द्र पर 2 केन्द्र पर्यवेक्षक तैनात रहे. तीन फ्लाईंग स्क्वायड दल निरंतर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा. पारदर्शिता के लिए प्रत्येक केन्द्र पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई.
Report- SANDEEP VYAS