17 लाख रुपये देकर युवक ने रचाई थी शादी, कुछ ही दिनों में भागी दुल्हन
जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में बागोड़ा थाना क्षेत्र के जूनी बाली में एक युवक के साथ फर्जी दुल्हन से शादी करवाने के मामले में पुलिस ने करीब 7 माह से फरार दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Jalore: जालोर जिले के भीनमाल क्षेत्र में बागोड़ा थाना क्षेत्र के जूनी बाली में एक युवक के साथ फर्जी दुल्हन से शादी करवाने के मामले में पुलिस ने करीब 7 माह से फरार दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
यह भी पढ़ें-कोचिंग फैकल्टी को पहले हनीट्रैप में फंसाया और फिर दी नंगा कर घुमाने की धमकी
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशानुसार 2 जून को दर्ज मामले में थानाधिकारी छतरसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को मुख्य दलाल गुजरात के पाटन के सिद्धपुर क्षेत्र के हाथ देथली निवासी अन्दुजी उर्फ इन्दु भाई पुत्र बच्चू, दरबार ठाकुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया. वहीं, आरोपी को आज भीनमाल न्यायालय में पेश किया जाएगा.
यह था मामला
जानकारी के अनुसार गत 2 जून 2021 को जूनी बाली निवासी हरिसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया था. उसने खुद के साथ फरवरी 2021 के दौरान शादी करवाने के नाम पर 17 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था, जिसके बाद फर्जी दुल्हन फरार हो गई थी. बता दें कि पीड़ित युवक ने बागोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया था.
Reporter- Bablu Meena