कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग फैकल्टी को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर उससे 10 लाख रुपये की वसूली करने की कोशिश करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है.
Trending Photos
Kota: कोचिंग सिटी कोटा में कोचिंग फैकल्टी को हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर उससे 10 लाख रुपये की वसूली करने की कोशिश करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है.
पुलिस ने गैंग की एक महिला सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोटा के विज्ञान नगर थाने में एक कोचिंग फैकल्टी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. पिछले डेढ़ माह से एक युवती ज्योति उसे लगातार फोन कर रही थी और कह रही थी कि वह उसके फ्लैट में ही रहती है. पिछले दिन भी उसने कहा कि वह डकनिया स्टेशन के बाहर खड़ी है, जिसपर पीड़ित कोचिंग फैकल्टी उसे अपनी कार से लेकर फ्लैट पर चला गया.
जहां वह टॉयलेट गया था और जब बाहर आया तो देखा कि ज्योति के साथ दो युवक बैठें है, जिसपर वह सारा माजरा समझ गया. वहीं दोनों युवकों से फैकल्टी के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू की नोक पर पहले उसके अश्लील फोटो खींच लिए और फिर इन फोटो को वायरल करने और झूंठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली का खेल शुरू कर दिया. इतना ही नहीं फैकल्टी से 10 लाख रुपये की मांग भी की. बदमाशों ने फैकल्टी को कहा कि यदि उन्हें रकम नहीं मिली तो वे उसे पूरी बिल्डिंग में नंगा घुमाएंगे.
यह भी पढ़ें-रोडवेज कर्मी ने बनाया अनोखा डस्टबिन, खुद कहता है कचरा डालो और निकालो
जिसके बाद वे तीनों फैकल्टी को उसकी कार में बैठाकर उसे चाकू की नोक पर अपहरण कर शहर में इधर-उधर घुमाने लगे. फैकल्टी के बैंक में बैलेंस चेक करने के लिये बदमाशों ने फैकल्टी के नंबर से अपने मोबाइल पर 500 रुपये का फोन-पे भी किया. जिसके बाद उन्होंने रातभर फैकल्टी को कार मे बंधक बनाकर रखा और सुबह जब उसे जल्द रकम देने के लिए आजाद किया तो कोचिंग फैकल्टी ने पूरी कहानी विज्ञान नगर थाने में सुनाई, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.
सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मामला बेहद गंभीर था, जिसके लिए टीम को निर्देश दिये गए कि जल्द से जल्द बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जाए. जिसमें कोटा पुलिस ने बेहद तत्परता के साथ काम करते हुए गैंग की महिला सदस्य उद्योग नगर निवास ज्योति चौधरी, कोठड़ी निवासी मोहम्मद शादाब और सैफ अली को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि बदमाशों से कुछ और घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
Reporter- KK Sharma