Astrology : वैदिक गणित के अनुसार 15 जून 2023 को शाम 06 बजकर 7 मिनट पर सूर्य ने वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर किया था. जिसके बाद अब 16 जुलाई 2023 को सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर सूर्य, कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष के अनुसार नव ग्रह राजा सूर्य, सिंह राशि के स्वामी हैं और मेष में उच्च के होते हैं. सूर्य तुला राशि में नीच राशि में स्थित होते हैं. ऐसे सूर्य ग्रह के गोचर से इन राशियों पर सकारात्मक असर दिखेगा. 15 जुलाई तक जहां कन्या, मकर,मेष, सिंह और कुंभ की सभी परेशानियों को सूर्य ने अपने प्रभाव से समाप्त कर दिया है.


वहीं अब 16 जुलाई को मिथुन राशि से निकलकर सूर्य के कर्क राशि में गोचर होने और फिर 17 अगस्त 2023, दोपहर 1:27 बजे तक इसी अवस्था में रहने के बाद सूर्य अपनी राशि सिंह में प्रवेश करने वाले हैं. जिससे  कन्या, मिथुन, मेष, सिंह, तुला, वृश्चिक और कुंभ के साथ ही कर्क राशि के लोगों को भी सूर्य आशीर्वाद देने वाले हैं.


मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए कर्क राशि में सूर्य का गोचर  करियर के लिए अच्छी खबर लेकर आएगा.
सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों को अतिरिक्त प्रगति और उन्नति मिल सकती है.
प्राइवेट सेक्टर वालों के बॉस के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
मनचाही नौकरी और सफलता का स्वाद चखेंगे.
अगर मनचाहा ट्रांसफर चाहते हैं तो वो भी संभव हैं.


मिथुन राशि
भाई-बहनों से रिश्तों में सुधार आएगा, बड़ी आर्थिक मदद भी मिल सकती है.
दोस्तों के सहयोग से मुश्किल काम भी हल हो जाएगा.
सरकारी नौकरी वालों को आर्थिक लाभ मिल सकता है.
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले भी फायदे में रहेंगे.
सूर्य के प्रभाव से आप ज्यादा मुखर हो सकते हैं जो परिवार में झगड़े का कारण बन सकता है, ध्यान रखें.


कर्क
सूर्य का गोचर कर्क राशि से होकर गुजरेगा ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित भी आप ही होंगे.
इस गोचर से आपको सकारात्मक परिणाम दिखेंगे.
नौकरीपेशा लोग अपने काम के लिये सराहे जाएंगे.
कोई पैतृक व्यवसाय है तो उसमें भी कामियाब होंगे.
बस अपने गुस्से पर काबू रखें वरना बनती बनती बात बिगड़ सकती है.


सिंह
सूर्य का गोचर आपके 12वें भाव में होकर आपको फायदा देगा.
विदेशयात्रा का सपना पूरा होगा जिससे वित्तीय लाभ भी होगा.
जो लोग विदेश में रहते हैं उन्हे आर्थिक लाभ होगा.
MNC में काम करने वाले जातकों के लिए ये समय शुभता से भरा होगा.
लेकिन अपने विरोधियों से हमेशा सतर्क रहें.


कन्या
कर्क राशि में सूर्य का यह गोचर कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. 
वित्तीय स्थिति में सुधार और धन में वृद्धि का अनुभव होगा.
व्यावसायिक प्रयासों में बड़ी सफलता मिलेगी.
समाज और सरकार में धनी और प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा.
सरकारी कर्मचारी फायदें में रहेंगे.
उच्च पद का सुख मिल सकता है.


तुला
सूर्य कर्क राशि से होकर दसवें भाव में प्रवेश करेगा जो करियर पर सकारात्मक असर डालेगा.
कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन से वाहवाही बटोरेंगे.
आपके प्रमोशन और सैलरी बढ़ने के पूरे आसार हैं.
आप खुद को एक नेता के रूप में परिभाषित कर पाएगे और टीम का सहयोग भी मिलेगा.
पिता के साथ संबंधों में सुधार होगा.
आप प्रोफेशनल लाइफ में नए संबंध बनाएंगे जो आगे मददगार होंगे.


वृश्चिक
सूर्य आपके नौवें घर में गोचर करेगा और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
आप नए लोगों से मिलेगें जो आपके लिए सकारात्मक प्रतिष्ठा और प्रशंसा बढ़ाने वाला होगा.
अगर नौकरी बदलना चाहते हैं तो सही समय है
नौकरी ने तबादले के योग बन रहे हैं, जो सकारात्मक ही होंगे.
लेकिन परिवार में पिता के साथ अनबन हो सकती है.


कुंभ राशि
करियर के लिए ये समय शुभ रहेगा.
विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है.
खुद का बिजनेस करने वालों के लिये ये समय मध्यम फल देने वाला होगा.
आपके शत्रु मुंह की खाएंगे.
लव लाइफ बेहतर होती जाएगी.
लेकिन वैवाहिक जीवन में कड़वाहट का अनुभव करेंगे.


मीन राशि
5वें भाव में सूर्य का गोचर करियर में बदलाव के योग बना रहा है.
आप पुरानी नौकरी को छोड़कर नई नौकरी कर सकते हैं.
कड़ी मेहनत के चलते विद्यार्थी अच्छे ग्रेड से पास हो सकते हैं.
आर्थिक उन्नति और बचत के योग हैं.
जितना हो सके किसी से भी कोई कर्ज ना लें. 


( डिस्क्लेमर- ये लेख जानकारी मात्र है. जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.)