Astrology : वैदिक ज्योतिष में विभिन्न राशियों और घरों में ग्रहों की चाल जातकों के जीवन को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. शुक्र महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है और ये समय-समय पर विभिन्न राशियों में गोचर और भ्रमण करता है. ये प्रेम, आनंद और सौंदर्य का कारक है. इसलिए, अगर किसी की कुंडली में शुक्र स्वामी ग्रह है, उसके जीवन प्यार की कमी नहीं होगी साथ है भैतिक सुख सुविधाओं से भरा जीवन होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार के इन उपायों से करियर में होगी ग्रोथ, आज ही आजमाएं

शुक्र अगस्त में कर्क राशि में गोचर करने वाला है. जिसके बाद वक्री,अस्त और फिर उदय होकर शुक्र ग्रह हर राशि के जातक को सकारात्मक या नकारात्मक अनुभूति दिलाने वाला होगा. शुक्र ग्रह , अगस्त में क्या कुछ परिवरर्तन करेगा. चलिए आपको बता देते हैं.


7 अगस्त 2023- शुक्र का कर्क राशि में गोचर
18 अगस्त 2023 - शुक्र कर्क राशि में उदय


फायदें में रहने वाली राशियां
मेष 
सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.
जीवन की कई परेशानियों को अंत होगा.
वैवाहिक जीवन में आनंद मिलेगा.
रोमांटिक पलों को सांझा करेंगे.
बिजनेस में फायदा होगा.
हालांकि मां की सेहत की चिंता रहेगी.



मिथुन
बुरे समय का अंत होगा.
वैवाहिक जीवन में बहार आएगी.
बढ़िया नौकरी लग सकती है.
ऑफिस में प्रमोशन मिल सकता है.
आय में वृद्धि होगी.


तुला
ऑफिस में निश्चित समय पर काम पूरा कर प्रशंसा पाएगें.
नयी गाड़ी की खरीद संभव है.
इस समय शुक्र आपको बुरी परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता देंगे.
आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा.



वृश्चिक
साथी के साथ बाहर घूमने का प्लान होगा.
वित्तीय परेशानी का अंत होगा.
पार्टनरशिप में फायदा मिलेगा.
रोमांटिक जीवन का आनंद लेंगे.
उच्च शिक्षा या नौकरी के लिए विदेश जा सकते हैं


मकर
जीवन में स्थिरता आएगी.
प्रमोशन के चांस बने हैं.
वित्तीय लेन देन में नियंत्रण रखें.
वैवाहिक संबंध मधुर होंगे.
भावनाओं को काबू कर पाएंगे.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)