Shaniwar Upay : शनिवार के दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. अगर किसी की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हैं तो उसकी जिंदगी में कई तरह की परेशानी आती है. लेकिन वहीं अगर शनि की स्थिति शुभ हो तो फिर तरक्की के मार्ग खुलते जाते हैं. शनि की शुभ स्थिति रंक को राजा और अशुभ स्थिति राजा को रंक बना सकती है.
Trending Photos
Shaniwar Upay : शनिवार के दिन शनिदेव का दिन माना जाता है. अगर किसी की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हैं तो उसकी जिंदगी में कई तरह की परेशानी आती है. लेकिन वहीं अगर शनि की स्थिति शुभ हो तो फिर तरक्की के मार्ग खुलते जाते हैं. शनि की शुभ स्थिति रंक को राजा और अशुभ स्थिति राजा को रंक बना सकती है.
अगस्त में शुक्र 3 बार बदल रहे चाल, 5 राशियों की जिंदगी में प्यार और वैभव की एंट्री
शनिवार के दिन किए गये ये उपाय शनि की साढ़ें साती, शनि ढैय्या और महादशा में आ रही परेशानियों को दूर करते हैं और उन्नति का रास्ता दिखाते हैं. शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. मान्यता है कि शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि कि वो उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे.
इसलिए शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है और तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. शनिवार के दिन इन बीज मंत्रों का उच्चारण करने मात्र से सभी परेशानियों का हल हो जाता है.
बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
ॐ शं शनैश्चरायै नमः
ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये
शं योरभि स्रवंतु नः
नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्
शनिवार के उपाय
शनिवार के दिन तिल या सरसों के तिल का दान करना या फिर छायापात्र दान करना चाहिए. जिसके लिए एक कटोरी या मिट्टी का कोई बर्तन लें और उसमें ये तेज डालकर अपनी परछाई देखें और फिर इसे दान कर दें.
धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन या शनि नक्षत्र में धारण करने से करियर की समस्याओं का समाधान होता है. इसे गले या हाथ में पहना जा सकता है.
सात मुखी रुद्राक्ष को सोमवार या फिर शनिवार के दिन गंगाजल से धोकर धारण किया जा सकता है, जो रुके कामों को फिर से बनाने लगेगा.
कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए साबुत उड़द, तिल, सरसों के बीज, काले कपड़े दान करने चाहिए. ये दान शनिवार के दिन होना चाहिए.
पीपल के पेड़ को शनिवार के दिन जल और काले तिल अर्पित करना चाहिए और सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनिदोष से मुक्ति मिलती है.