Shani Margi 2024: दिवाली के बाद शनि चलेंगे सीधी चाल, ये राशियां होंगी मालामाल
Shani Margi 2024: नवंबर में दिवाली के बाद शनि देव वक्री से मार्गी हो जाएंगे. न्याय के देवता कहलाने वाले शनि देव की गति का असर लोगों की लाइफ पर पड़ता है, जिसके प्रभाव काफी दिनों तक रहता है.
Shani Margi 2024: नवंबर में दिवाली के बाद शनि देव वक्री से मार्गी हो जाएंगे. वहीं, सीधी चाल के बाद शनि कई राशियों की लाइफ से अंधकार दूर कर शुभ फल देंगे.
न्याय के देवता कहलाने वाले शनि देव की गति का असर लोगों की लाइफ पर पड़ता है, जिसके प्रभाव काफी दिनों तक रहता है. इसकी वजह यह है कि शनि देव सभी ग्रहों के मुकाबले धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं.
वर्तमान में शनि देव अपनी राशि कुंभ में वक्री अवस्था में हैं, जो उल्टी चाल चल रहे हैं. वहीं, कुछ दिन बाद शनि देव कुंभ राशि में ही मार्गी होकर सीधी चाल चलना शुरू करेंगे, जिससे काफी राशियों को लाभ मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शिन महाराज दिवाली के बाद 15 नवंबर 2024 को मार्गी होंगे. जानिए इससे किस-किस राशि पर असर पड़ेगा.
इन राशियों पर पडे़गा असर
कुंभ राशि
कुंभ राशि शनि महाराज की खुद की राशि है, जिसमें शनि मार्गी होंगे. इसके चलते कुंभ राशि वालों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा. लाइफ में आर रही सभी परेशानियां दूर होंगी और रूके हुए काम पूरें होंगे. धन लाभ के नए-नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे मन खुश रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों की शनि के मार्गी होते ही सोई किस्मत खुल जाएगी. साथ ही लाइफ में सफलता के रास्ते खुल जाएंगे. समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इसके अलावा रूके हुए काम पूरे होने लगेंगे. साथ ही कई सारी खुशखबरी मिलेंगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिवाली के बाद का समय बहुत शुभ आने वाला है, 15 नंवबर के बाद करियर-कारोबार दोनों में लाभ मिलेगा. इसके साथ ही करियर को ग्रोथ मिलेगी, जिससे धन लाभ होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर शनि देव के सीधी चाल चलते ही लाइफ पर सकारात्मक असर पड़ेगा, जिसका फल भविष्य में मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में चल रही सभी परेशानी दूर होंगी. साथ ही आपकी खूब तरक्की होगी.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.