आज से लेकर अगले 14 दिन सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, बुध देंगे वरदान
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज 24 जून 2023 को दोपहर 12:35 बजे बुध ग्रह अपने ही ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध 8 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा.
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज 24 जून 2023 को दोपहर 12:35 बजे बुध ग्रह अपने ही ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध 8 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे और उसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे. जिसका असर सभी 12 राशियों पर होगा.
वैदिक गणना के अनुसार बुध का गोचर 23 दिनों की अवधि के लिए होता है. उसके बाद बुध ग्रह अगली राशि में राशि परिवर्तन करता है. बुध के गोचर से जातकों के जीवन में मधुरता आएगी, जवाबों में हाजिरजवाबी बढ़ेगी और कई लोगों से बातचीत में सुधार होगा. साथ ही बुध गोचर के दौरान कई जातक अपने आसपास के लोगों को खुश करते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि बुध गोचर से मिलने वाले परिणाम इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति की कुंडली में बुध किस भाव में किस स्थिति में है. इस साल बुध का गोचर आज 24 जून के बाद 28 दिंसबर 2023 तक इस प्रकार रहेगा. जिसका असर भी सभी राशियों पर होगा.
8 जुलाई: कर्क राशि में गोचर
15 जुलाई: सिंह राशि में गोचर
1 अक्टूबर: कन्या राशि में गोचर
19 अक्टूबर: तुला राशि में गोचर
6 नवंबर: वृश्चिक राशि में गोचर
27 नवंबर: धनु राशि में गोचर
28 दिसंबर: वृश्चिक राशि में गोचर
आज 24 जून को बुध के गोचर से भद्राराज योग का भी निर्माण हो रहा है तीन राशियों के लिए वरदान समान होगा. बुध की शुभ स्थिति जातकों को सुंदरता. तर्क और बुद्धि देती है. आज के गोचर से लाभ पाने वाली राशियों इस प्रकार हैं-
तुला राशि
भद्र राजयोग का बनना तुला राशि के जातकों को फायदेमंद रहेगा.
बुध ग्रह आपकी राशि से भाग्य स्थान गोचर करेंगे.
आपको किस्मत का साथ मिलेगा.
आपकी राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र की बुध के मित्र है.
आप किसी यात्रा पर धनलाभ अर्जित करेंगे.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि
भद्र राजयोग अनुकूल रहेगा.
आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बुध गोचर कर गुड न्यूज देंगे.
नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी.
अपना काम समय पर पूरा फोकस रहेगा.
आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी.
प्रेम- संबंधों में सफलता मिलेगी.
मीन राशि
भद्र राजयोग बनने से आपको लाभ होगा.
बुध ग्रह आपकी राशि से चतुर्थ भाव में आकर वाहन और प्रापर्टी का लाभ देंगे.
रियल स्टेट, जमीन- जायदाद, बैंकिंग, सीए का काम करने वाले फायदे में रहेंगे.
बिजनेस में भी फायदा होगा.
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और समाज में सम्मान बढ़ेगा.
सुख- साधनों में वृद्धि होगी.
(डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है )