Palmistry : सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों के आकार से भविष्य की सटीक जानकारी मिलती है. वैसे हस्तरेखा से हाथों के उभार और लकीरों को देखकर जातक के भविष्य में सफलता और असफलता के बारें में बताया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी जातक की रिंग फिगर को देखकर उसके बारे में बहुत कुछ पता चल जाता है. जैसे उसके पास कितना धन होगा या वो कितना संपन्न होगा. हस्तरेखा शास्त्र में अनामिका यानि की रिंग फिंगर से जातक की पर्सनालिटी के बारे में भी पता चलता है.


लकी रिंग फिंगर
हस्तशास्त्र के अनुसार अगर किसी की रिंग फिंगर पर सीधी और साफ रेखाएं हो तो ऐसा जातक सुखमय जीवन ही जीता है. वहीं अगर किसी की रिंग फिंगर के पहले पोर की कुछ रेखा फिंगर के जोड़ से जा मिले तो , ये लोग दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित करने की गजब की क्षमता रखते हैं.


धनवान रिंग फिंगर
अगर रिंग फिंगर यानि की अनामिका उंगली की एक सरल रेखा निकलते हुए उंगली के पहले पोर तकर चली जाए तो ऐसे जातक काफी धनवान और भाग्यशाली माने जाते हैं. ये लोग अक्सर बड़े बिजनेसमैन बनते हैं और खूब नाम कमाते हैं.


रिंग फिंगर का आकार
अगर किसी की रिंग फिंगर यानि की अनामिक उंगली. तर्जनी उंगली से बड़ी है. तो ये लोग स्वाभिमानी होते हैं और अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह समर्पित होते है. ऐसे लोग पार्टनर से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं.


दोनों उंगली समान
अगर तर्जनी(Index finger) और रिंग फिंगर एक समान लंबी हो तो ऐसे लोग फ्री सोल वाले होते हैं. यानि कि ये लोग आजाद हवा में सांस लेते हैं. किसी के नीचे या दबाव में काम करना इनके लिये संभव नहीं होता है. ये अपने काम में किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते हैं.


रिंग फिंगर का छोटा होना
अगर रिंग फिंगर या अनामिका उंगली छोटी है तो इसे शुभ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे किसी ना किसी कला में निपुण होते हैं, लेकिन उसी कला का दुरूपयोग करके धन कमाते हैं. ये लोग अगर छल-कपट से जीवन जीते हैं. जिनका अंत अच्छा नहीं होता है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता )