24 अप्रैल से 3 राशियों के लोग कहेंगे खुल जा सिम-सिम, मिलेगा खुशियों का खजाना

Astrology वैदिक ज्योतिष के अनुसार 23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर बुध अस्त (Mercury Set)होने वाले हैं. यानि की 24 अप्रैल 2023 से इन तीन राशियों (zodiac signs)की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है. चलिए बताते हैं आपको ये कौन कौन सी राशियां हैं.

प्रगति अवस्थी Apr 20, 2023, 10:12 AM IST
1/5

बुध अस्त

वैदिक ज्योतिष में किसी भी ग्रह के चाल में परिवर्तन या फिर अस्त या उदय होने भर से सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. ऐसे में बुद्धि के कारक बुध ग्रह का दो दिन बाद होने वाला परिवर्तन तीन राशियों के लिये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. 

2/5

किन राशियों पर होगा शुभ असर

23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर बुध अस्त होने वाले हैं. ये तीन राशियों के लिए शुभ संकेत होगा जिनका किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है. चलिए बताते हैं आपको ये कौन कौन सी राशियां हैं.

3/5

मेष राशि

पहले भाव में अस्त होकर बुध आपको करियर के उच्च स्थान पर पहुंचाने आ रहे हैं. खूब मेहनत करवाकर बुध आपका विकास करेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग इस दौरान अच्छे रिजल्ट पाएंगे. आपके आत्मविश्वास में गजब की चमक होगी जो लोगों को आकर्षित करेंगी. बिजनेस में नए आइडिया लाकर आप तरक्की करेंगे.

 

4/5

मिथुन राशि

11वें भाव में बुध अस्त होकर आगे आने वाली जिंदगी के लिए नींव बनाएंगे. इस दौरान करियर में मिलजुल रिजल्ट मिलेंगे, लेकिन ये तैयारी भविष्य की होगी. इस समय के दौरान आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदे में रहेंगे. लेकिन ये कांम्पिटीशन का समय होगा कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. बिजनेस में प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें तो बेहतर सफलता मिलेगी.

 

5/5

कन्या राशि

आपके 8वें भाव में अस्त बुध मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे. लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ा खालीपन महसूस कर सकते हैं. ये समय बहुत मेहनत करने वाला होगा, जो कि भविष्य में फायदा देगा. सट्टा बाजार में निवेश से बेहतर लाभ मिल सकेगा.(लेकिन विशेषज्ञ की सलाह लें) हालांकि ये समय बिजनेस करने वालों के लिए उचित नहीं है, बहुत सोच समझकर निवेश करें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link