बस कुछ देर बाद होगा सूर्य ग्रहण, चार राशियों को होगी छप्परफाड़ परेशानी

Astrology : आज साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipses) सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक लगेगा. 5 घंटे 24 मिनट तक लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का इन चार राशियों पर नकारात्मक असर होगा.

प्रगति अवस्थी Thu, 20 Apr 2023-6:56 am,
1/6

सूर्य ग्रहण

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा. जिसे पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण में देखा जा सकेगा. आज लग रहा सूर्य ग्रहण मेष, कर्क, तुला, कन्या और मकर जातकों को भी प्रभावित करेगा.

2/6

मेष राशि (Aries Zodiac)

जितना हो सकें उतना सावधान रहना जरूरी है.  ये सूर्य ग्रहण शारीरिक या मानसिक पीड़ा दे सकता है. करियर के लिहाज से ये समय अच्छा नहीं है और बिजनेस में भी खास सावधानी की जरूरत है. ये ग्रहण आपकी ही राशि में लगने से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग सकती है.

3/6

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिहं राशि के स्वामी ही सूर्य है. ऐसे में सूर्य ग्रहण आपके लिए भी शुभ नहीं है. आपके  बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं और कई परेशानी सामने आ सकती है. धैर्य का साथ ना छोड़े और संयम बनाएं रखें. वरना हालात खराब हो सकते हैं. खास ध्यान इस बात का रखें कि सामाजिक तौर पर कोई भी काम हाथ में ना लें, वरना मानहानि की आंशका है. नौकरीपेशा का ट्रांसफर या फिर आर्थिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं.

4/6

धनु राशि (Sagittarius Zodiac)

धनु राशि के जातकों को आज सूर्यग्रहण के दौरान कुछ परेशानी आ सकती है. नौकरीपेशा हैं और आज प्रमोशन को लेकर बात करने वाले हैं तो रूक जाए. आज का दिन शुभ नहीं है. आपके सामने कई चुनौतियां आने वाली हैं. विद्यार्थियों को भी कई परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

 

5/6

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

मकर राशि के जातकों को आज थोड़ा सावधान रहना होगा. कोई बीमारी दस्तक दे सकती है. कोई संक्रमण लग सकता है. पारिवारिक जीवन में बैलेंस की कमी दिखेगी. आप परेशान महसूस करेंगे और इसका असर आपके काम पर दिखेगा. 

6/6

गर्भवती महिलाएं

इस साल लग रहे यो दोनों ही सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे . इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन हिंदू धर्म के सूर्यग्रहण को देखना शुभ नहीं है, खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link