वैदिक ज्योतिष(Astrology) में बुध ग्रह सबसे छोटे और सूर्य के सबसे पास स्थित ग्रह है. बुध वाणी और तर्क शक्ति के कारक ग्रह हैं, जो हर ग्रह की तरह ही एक निश्चित अवधि पर राशि बदल देते हैं. 3 दिन के बाद बुध मिथुन राशि में चले जाएंगे. जिससे बने शुभ योग का तीन राशियों को फायदा दिखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भद्र राजयोग (Bhadra Mahapurush Raja Yoga)से इन राशियों को लाभ
इस महीने के अंत में यानि की जून के आखिरी सप्ताह में 24 जून को बुध ग्रह राशि बदलकर मिथुन राशि में आ रहे हैं और भद्रा महापुरुष राजयोग बना रहें हैं. वैदिक ज्योतिष में बेहद शुभ माने जाने वाला ये योग तीन राशियों पर बुध देव की कृपा बरसाएगा.


ये भी पढ़ें : 
20 साल बाद बन रहा महाकेदार योग, दबे पांव इन राशियों के जीवन में खुशियों की एंट्री 
Rashifal Today आज इन राशियों के जीवन में फिर से होगी रोमांस की एंट्री, मिलेगी सरप्राइज़
इस शनिवार बनेगा भद्रा महापुरुष राजयोग, इन राशियों की बल्ले बल्ले
Rashifal Today : आज इन राशियों के जीवन में फिर से होगी रोमांस की एंट्री, मिलेगी सरप्राइज़
Aaj Ka Panchang 20 June 2023 : आज मंगलवार के दिन जानें हनुमानजी की पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल


तुला
भाग्य स्थान पर बुध आपको नए मौके देंगे.
आपको कई शुभ समाचार मिलेगे.
प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.
ये समय कुछ हासिल करने का होगा.


कुंभ
बुध का गोचर आपके लिए भाग्य बदलने वाला होगा.
संतान की तरफ से कोई गुड न्यूज मिल सकती है.
कहीं से अचानक धन मिल सकता है.
प्रेम संबंध में सफलता मिल सकती है.


मीन
बुध का गोचर आपके लिए लाभकारी है.
चौथे भाव में आकर बुध आपको संपत्ति से लाभ देंगे.
आप नई गाड़ी भी खरीद सकते हैं.
आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
और सम्मान मिलेगा.


(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)