20 साल बाद बन रहा महाकेदार योग, दबे पांव इन राशियों के जीवन में खुशियों की एंट्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1745210

20 साल बाद बन रहा महाकेदार योग, दबे पांव इन राशियों के जीवन में खुशियों की एंट्री

महा केदार योग (Mahakedar Yoga)वैदिक ज्योतिष में एक ऐसा ही शुभ योग है जो 20 साल के अंतराल के बाद बन रहा है. यह योग सबसे शुभ और लाभकारी योगों में से एक है जो मानव जीवन को बहुत प्रभावित करता है. महा केदार योग तब बनता है जब एक राशि (zodiac signs)के 7 ग्रह एक विशेष समरूपता में 4 घरों में स्थित होते हैं.

 

20 साल बाद बन रहा महाकेदार योग, दबे पांव इन राशियों के जीवन में खुशियों की एंट्री

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह एक निश्चित समय अंतराल में गोचर करते हैं जिससे शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. इन योगों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव मानव जीवन और संपूर्ण पृथ्वी पर देखा जा सकता है. कुछ दुर्लभ योग ऐसे भी हैं जो कई वर्षों के अंतराल के बाद बनते हैं.

महा केदार योग (Mahakedar Yoga)वैदिक ज्योतिष में एक ऐसा ही शुभ योग है जो 20 साल के अंतराल के बाद बन रहा है. यह योग सबसे शुभ और लाभकारी योगों में से एक है जो मानव जीवन को बहुत प्रभावित करता है. महा केदार योग तब बनता है जब एक राशि (zodiac signs)के 7 ग्रह एक विशेष समरूपता में 4 घरों में स्थित होते हैं.

यूं तो इस योग का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन तीन राशियां ऐसी भी हैं जिन्हें अचानक धन लाभ और उत्तम भाग्य की प्राप्ति होने की संभावना है. तो आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें सबसे अधिक लाभ और सौभाग्य की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें : 
Garuda Purana: क्या महिलाओं को है श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान का अधिकार ?

Rashifal Today : आज इन राशियों के जीवन में फिर से होगी रोमांस की एंट्री, मिलेगी सरप्राइज़

Garuda Purana : बस किया एक ये काम तो यमराज भी करेंगे माफ, खुलेंगे मोक्ष के द्वार

Aaj Ka Panchang 20 June 2023 : आज मंगलवार के दिन जानें हनुमानजी की पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

मेष
महाकेदार राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आएगा क्योंकि यह योग उनकी जन्म कुंडली के प्रथम भाव में बन रहा है.बृहस्पति, चंद्र और राहु की युति बन रही है लेकिन तीसरे भाव से शनि भी दृष्टि कर रहा है. अत: मानसिक तनाव बना रहेगा. लेकिन आपको अचानक और अप्रत्याशित रूप से धन लाभ हो सकता है. साथ ही आपकी जन्म कुंडली के दूसरे भाव से बुधादित्य योग पहले से मौजूद है और यह आपकी वाणी को प्रभावी बनाने में आपकी मदद करेगा. शुक्र और मंगल का केंद्र त्रिकोण योग भी बन रहा है. इस योग के प्रभाव से आप कोई वाहन या कोई संपत्ति ख़रीद सकते हैं.

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए महा केदार राजयोग अनुकूल साबित होगा. आपकी जन्म कुण्डली में केंद्र-त्रिकोण योग, बुध-आदित्य राजयोग और गज केसरी योग एकादश भाव में पहले से मौजूद हैं. अतः किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. जो जातक राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें कोई आधिकारिक पद मिल सकता है. इस अवधि में जातकों को दूसरों से सम्मान भी प्राप्त होगा. जो बॉलीवुड उद्योग और रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस अवधि के दौरान शानदार सफलता का अनुभव होगा.

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए महा केदार राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा. इस अवधि में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आप कोई लग्जरी आइटम भी खरीद सकते हैं. व्यवसाय से जुड़े जातक उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे जिसके फलस्वरूप आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. मकर राशि के जातकों के लिए पदोन्नति और वेतन में वृद्धि के योग हैं. सितारे पक्ष लेंगे और आपका अटका हुआ काम भी पूरा हो सकता है. जातकों को सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा.

(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news