Rakshabandhan 2024 : हिंदी धर्म में रक्षाबंधन के पर्व को विशेष रूप से मनाया जाता है. भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर बहने आपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर, भाई के स्वस्थ्य और लंबे जीवन की कामना करती हैं. इस साल 2024 में रक्षाबंधन पर सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जो कि सुबह 06.08 मिनट से शुरु होगा और 8.10 तक रहेगा. इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन बुधादित्य और शुक्रादित्य राजयोग का भी निर्माण हो रहा है. 
 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


रक्षाबंधन 2024 शुभ मुहूर्त
19 अगस्त 2024 को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से शुरु होकर, रात 11 बजकर 55 मिनट तक रक्षासूत्र बांधने का शुभ समय रहेगा. 
दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक 
शाम 6 बजकर 56 मिनट से रात 9 बजकर 7 मिनट तक 


ये भी पढ़ें : बस कुछ देर बार शनि हो रहे वक्री, इन राशियों पर नवंबर तक धनवर्षा
 



रक्षाबंधन 2024 पर भद्राकाल
भद्रा अंत- दोपहर 1.30 बजे
भद्रा पूंछ- सुबह 9.51 से 10.53 
भद्रा मुख- सुबह 10.53 से 12.57 तक


वहीं इस साल 29 दिनों वाले सावन भी शुरु हो रहे हैं. हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है. सावन में भगवान शिव की आराधना से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है, शिवभक्त पूरे साल भर सावन की प्रतीक्षा करते हैं, क्योंकि ये माह शिव शंकर को विशेष प्रिय है. सावन में की गयी पूजा से दुख -दर्द से मुक्ति मिलती है और शुभ फल प्राप्त होते हैं. सावन 2024 की तिथि और शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहां क्लिक करें.